16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीयू : वीसी कार्यालय में तालाबंदी करने वाले 20 छात्रों पर केस, कल से अनशन

Patna News : पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति के कार्यालय में तालाबंदी कर हंगामा करने वाले 20 अज्ञात छात्र नेताओं के खिलाफ पीरबहोर थाना में केस दर्ज किया गया है.

संवाददाता, पटना पटना यूनिवर्सिटी के कुलपति के कार्यालय में तालाबंदी कर हंगामा करने वाले 20 अज्ञात छात्र नेताओं के खिलाफ पीरबहोर थाना में केस दर्ज किया गया है. अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल कुमार पटेल के बयान पर मामला दर्ज हुआ है. उन्होंने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि छात्रों द्वारा कुलपति के कार्यालय में ताला लगा दिया गया था, जिसके कारण वह काफी देर तक अंदर फंसे रहे. समझा-बुझाकर जब ताला खुलवाया गया और कुलपति से कुछ छात्रों को मिलने के लिए कहा गया, तो सभी हंगामा करने लगे. कहने लगे कि सभी छात्र कुलपति से मिलेंगे. इसी दौरान डीएसपी वन अशोक कुमार सिंह ने जब समझाने की कोशिश की तो छात्र नेता पुलिस पदाधिकारी से उलझ गये. यही नहीं हंगामा करते हुए फिर से धरना पर बैठने लगे. समझाने के बाद भी जब छात्र संघों के सदस्यों ने नहीं माने, तो हल्का बल प्रयोग कर हटाया गया. भागने के दौरान गिरने से घायल हुए थे छात्र : निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि हल्का बल प्रयोग के बाद छात्र इधर-उधर भागने लगे. इसी दौरान कई छात्र गिर कर घायल हो गये. घायल छात्रों ने आरोप लगाया था कि पुलिस के लाठीचार्ज से कई छात्र घायल हो गये हैं. वहीं पीरबहोर थाने की पुलिस ने बताया कि मामले में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पहचान के बाद कार्रवाई की जायेगी. छात्रों ने जताया विरोध निकाला अर्थी जुलूस पटना. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्रों द्वारा तीसरे दिन शनिवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के बाद तीसरे दिन विरोध में आक्रोशित छात्रों ने कुलपति का पुतला बना कर अर्थी जुलूस निकाला. इसमें विभिन्न छात्र संगठन के सौ से अधिक छात्र मौजूद रहे. जुलूस दरभंगा हाउस से साइंस कॉलेज होते हुए बीएन कॉलेज पहुंची. आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि यह प्रदर्शन विश्वविद्यालय प्रशासन की उदासीनता और कुलपति के तानाशाही रवैये के विरोध जारी रहेगा. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया कि सोमवार से अनशन शुरू किया जायेगा. बीएन कॉलेज में छात्रों ने की तोड़फोड़ प्राचार्य ने कार्रवाई की मांग की पटना. बीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकिशोर ने शनिवार को क्लास में तोड़-फोड़ और हंगामा करने वाले छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. कॉलेज के प्राचार्य ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख कर बताया है कि शनिवार को कॉलेज में सीआइए परीक्षा के दौरान हंगामा और तोड़-फोड़ करने की पूरी घटना की जानकारी दी है. इस दौरान दो पूर्ववर्ती छात्रों सहित कई छात्रों ने शनिवार को हंगामा किया. प्राचार्य प्रो राजकिशोर प्रसाद ने इस संबंध में पीरबहोर थानाध्यक्ष को पत्र लिखा है. उन्होंने पूर्ववर्ती छात्र प्रकाश तिवारी व नीरज कुमार सहित अन्य अज्ञातों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें