16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पठन-पाठन व लेखन से छात्रों की जगेगी किताबों में रुचि

पठन-पाठन व लेखन से छात्रों की जगेगी किताबों में रुचि

-छात्रों में लर्निंग हैबिट्स बढ़ाने के लिए प्रभात खबर ने करायी स्पर्धा-अभियान की दूसरी कड़ी में डीएनहाई स्कूल में किया गया आयोजन

-छात्रों को दिए गये छह सवाल, छात्रों ने सोच-समझकर दिया जवाब

मुजफ्फरपुर.

छात्र-छात्राओंं में पठन-पाठन में रुचि पैदा करने व लेखन का अभ्यास कराने के लिए प्रभात खबर ने शनिवार को डीएन हाइस्कूल में प्रतियोगिता करायी. अखबार की ओर से चलाये जा रहे अभियान के दूसरी कड़ी में इस स्कूल को चुना गया था. यहां बच्चों की लर्निंग हैबिट्स, मोबाइल व लैपटॉप के उपयोग करने की अवधि को जानने सहित समाचार-पत्रों में उनकी दिलचस्पी से संबंधित छह सवाल पूछे गये थे. इन सवालों में शहर की वैसी कौन-सी समस्या है, जिसका वह समाधान चाहते हैं, इसे भी शामिल किया गया था. छात्रों ने सभी सवालों के जवाब बहुत सोच समझकर दिये. प्रभात खबर का उद्देश्य लेखन हैबिट्स को बढ़ाने के साथ सोशल साइट्स के प्रति कम उम्र के बच्चों को जागरूक करना है. ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित नहीं हो और वे सोशल साइट्स पर अपना समय नहीं बिताएं. इस क्रम में यह जानना जरूरी है कि ऑस्ट्रेलिया में एक विधेयक लाया गया है, जिसमें 16 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को सोशल साइट्स बैन करने की बात कही गयी है. यदि यह विधेयक कानून बन जाता है तो सोशल साइट्स के वैसे प्लेटफॉर्म जो बच्चों के अकाउंट बनाने में रोक नहीं लगा पायेंगे, उन पर 270 करोड़ रुपये का जुर्माना लगेगा.

डीएन हाइस्कूल में आयोजित लेखन प्रतियोगिता में प्राचार्य कन्हैया मिश्र, शिक्षक अमित कुमार, विवेक प्रियदर्शी, नीरज कुमार, सुमित्रा, लखेंद्र झा व सुमन कुमार का सहयोग रहा. बता दें कि प्रभात खबर ने सामाजिक सरोकार के तहत बच्चों में पठनीयता की भावना को जगाने व समाचार-पत्र के प्रति अभिरुचि पैदा करने के लिए इस मुहिम की शुरुआत की है. जिसके तहत सरकारी व निजी स्कूल के 1500 छात्र-छात्राओं के बीच यह प्रतियोगिता होगी. इसमें अव्वल आने वाले प्रत्येक स्कूल के तीन-तीन प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने की योजना है. छात्र-छात्राओं के विजन के आधार पर खबरें भी प्रकाशित होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें