संवाददाता,पटना जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने शनिवार को कहा कि बिहार की नीतीश सरकार देश में रोजगार का पर्याय बन गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निर्देश पर सभी विभागों में बडे पैमाने पर नियुक्तियां की जा रही हैं. मुख्यमंत्री स्वंय इसकी माॅनीटरिंग कर रहे हैं. मंत्री ने जल संसाधन विभाग के सभागार में 37 लोगाें को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पत्र दिया. इनमें 14 को निम्नवर्गीय लिपिक और कार्यालय परिचारी के पदों पर 23 को नियुक्तिपत्र दिया गया. नियुक्तिपत्र समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार अपने कर्मियों की असामयिक मौत हो जाने की स्थिति में उनके परिवार के साथ खड़ी है. अनुकंपा के आधार पर उनके परिजनों को एक बार फिर सेवा करने का मौका दे रही है.उन्होने नव नियुक्त कर्मियों से अपने काम के दौरान विभागीय अनुशासन और दायित्वों का पालन करने का सुझाव दिया.इस मौके पर उपस्थित विभाग के अपर मुख्य सचिव संतोष कुमार मल्ल ने कहा कि विभाग विपदा की घड़ी में अपने कर्मियों के साथ खड़ा है.मौके पर अपर सचिव संजीव कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है