जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने कहा है कि सबके सहयोग व टीम वर्क के कारण धनबाद जिला में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ. मतगणना के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी, कर्मचारी और टीम वर्क से मतगणना का कार्य भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. कहा कि एक वर्ष में दो चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा. इसके बावजूद लोकतंत्र के दोनों महापर्व को जिला प्रशासन ने बहुत ही सुचारू रूप से संपन्न कराया. कहा कि मतदान के दौरान किसी भी बूथ से किसी तरह की गड़बड़ी होने की या किसी ने भी मतदान की प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह खड़ा नहीं किया. सारी प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई. मतगणना का कार्य भी समय पर संपन्न हुआ. इसके लिए सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी ने कड़ी मेहनत की है. पत्रकार वार्ता में सिटी एसपी अजीत कुमार भी मौजूद थे.
बाजार समिति में दिन भर रहा मेले जैसा माहौल :
विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बरवाअड्डा स्थित बाजार समिति रोड पर मेले जैसा माहौल था. लोगों की भीड़ आसपास की दुकानों में भरी रही. दुकानदरों के साथ साथ सड़क पर घूम घूम कर फेरी वाले भी चाय, चना, बादाम बेच रहे थे. मतगणना के दिन को खास बनाने के लिए दुकानों पर विशेष मेन्यू तैयार किये गये थे. कोई समोसा, तो कोई सड़क पर ही चूल्हा जला कर पकोड़े तल रहा था. इन दुकानों पर विभिन्न दलों के कार्यकर्ता व समर्थक बैठ कर नाश्ता का आनंद ले रहे थे. स्थानीय दुकानदार मोहन गोप ने बताया कि मतगणना की वजह से सुबह छह बजे से ही लोगों की भीड़ दिख रही थी. इस भीड़ को देखते हुए हमने भी अपनी तैयारी पूरी कर रखी थी. आज रोजाना से लगभग पांच गुणा अधिक का कारोबार हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है