16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buddha Quotes: अतीत पर ध्यान मत दो, भविष्य के बारे में मत सोचो, पढ़िए ऐसे ही 10 अनमोल विचार

Buddha Quotes : भगवान बुद्ध ने जीवन को समझने और जीने का एक सरल, शांतिपूर्ण और ज्ञानपूर्ण तरीका बताया, यहां पढ़ें भगवान बुद्ध के कहे कुछ अनमोल विचारों को.

Buddha Quotes : भगवान बुद्ध ने जीवन को समझने और जीने का एक सरल, शांतिपूर्ण और ज्ञानपूर्ण तरीका बताया, उनके उपदेशों में आत्म-निरीक्षण, ध्यान, और मानसिक शांति पर जोर दिया गया है, उन्होंने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि जीवन की सच्ची खुशी भीतर की शांति में है, न कि बाहरी परिस्थितियों में, बुद्ध के विचारों ने आज भी लाखों लोगों को सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है, यहां भगवान बुद्ध के 10 अनमोल विचार दिए गए हैं:-

  • “जो बीत गया, उस पर मत पछताओ, जो आने वाला है, उस पर मत चिंता करो। अपने वर्तमान में खुश रहो”
  • “हम जैसा सोचते हैं, वैसा बन जाते हैं”

Also read : Wedding Trending Dresses: दुल्हे की बहन है, ट्राई करें ये 5 लेटेस्ट ड्रेसेस को

  • “शांति तभी मिलती है, जब हम अपने भीतर की अशांति को दूर कर लेते हैं”
  • “आपका कार्य ही आपका धर्म है, उसे पूरी निष्ठा से करें”

Also read : Wedding Makeup Tips: दुल्हे की बहन है? कुछ इस 5 तरह से कराएं मेकअप, करें ट्राई

  • “कभी भी किसी को अपमानित न करें, क्योंकि शब्दों का घाव कभी ठीक नहीं होता”
  • “जो कुछ भी हम हैं, वह हमारे विचारों का परिणाम है”
  • “सच से डरिए मत, क्योंकि सत्य कभी नष्ट नहीं होता”

Also read : Winter Hacks For Clothes: ऊनी स्वेटशर्ट्स को वॉश करें ये 5 टिप्स के साथ, कम लगेगी मेहनत

  • “जिसे आप देते हैं, वही आपको वापस मिलेगा”
  • “सबसे महान युद्ध, आत्मा का युद्ध है”

Also read : Winter Special Food: सर्दियों की शुरुआत करें ये टेस्टी तिल पिट्ठा के साथ, जानें आसान विधि

  • “वह जो अपने मन को नियंत्रित कर सकता है, वही सबसे शक्तिशाली व्यक्ति है”

Also read : Wedding Trending Dresses: दुल्हे की बहन है, ट्राई करें ये 5 लेटेस्ट ड्रेसेस को

इन विचारों के माध्यम से भगवान बुद्ध ने जीवन को सरल और शांतिपूर्ण बनाने की प्रेरणा दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें