23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव में मिली करारी हार के बाद राजद को कांग्रेस ने क्यों घेरा? जानिए किस गलती का दिलाया एहसास…

बिहार उपचुनाव में महागठबंधन की हार सभी सीटों पर हुई तो कांग्रेस ने राजद को घेरा. कांग्रेस के प्रवक्ता ने उस चूक के बारे में बताया जिसके कारण कांग्रेस को लगता है कि गठबंधन की हार हुई है.

बिहार उपचुनाव में महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा. चार सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आए तो महागठबंधन का सूपड़ा साफ दिखा. एनडीए को चारों सीटों पर जीत मिली है. इमामगंज, बेलागंज, रामगढ़ और तरारी में एनडीए के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज किया. इस चुनाव परिणाम से एनडीए में जबरदस्त उत्साह है. डबल इंजन सरकार की जीत बताकर एनडीए नेताओं ने महागठबंधन और खासकर राजद को निशाने पर लिया है. इधर, महागठबंधन में कांग्रेस ने भी राजद को इस हार पर घेरा है.

सभी सीटों पर हारे I-N-D-I-A के उम्मीदवार

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तीन सीटों पर राजद तो एक सीट पर माले उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा. तेजस्वी यादव ने चुनाव में मिली हार पर मंथन करने की बात कही वहीं आगामी बिहार चुनाव में जीत का दावा किया है. माले राज्य सचिव कुणाल ने भी कहा कि बिहार में इंडिया गठबंधन की हार जरूर हुई है लेकिन बिहार चुनाव 2025 में गठबंधन मजबूत वापसी करेगा.

ALSO READ: बिहार उपचुनाव में मिली हार से अधिक RJD झारखंड के रिजल्ट की क्यों कर रही बात ? समझिए…

कांग्रेस ने राजद को निशाने पर लिया…

इधर, कांग्रेस प्रवक्ता ने राजद के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए. कांग्रेस प्रवक्ता सुमन कुमार मल्लिक ने कहा कि बिहार और उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में राजद और सपा अगर कांग्रेस को भी सीटें देती तो एनडीए प्रत्याशी हर हाल में हारते. उन्होंने कहा कि एनडीए को हराने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पार्टी के विचारधारा में आस्था रखने वाले आज भी सभी विधानसभा सीटों में हजारों की तादाद में हैं.

राजद का मजबूत किला भी ढहा

गौरतलब है कि बिहार में लोकसभा चुनाव के बाद खाली हुई चार विधानसभा सीटों पर राजद और माले के उम्मीदवार उतारे गए थे. चारो सीटों पर गठबंधन को केवल हार ही नहीं मिली बल्कि उनके पुराने गढ़ में भी एनडीए ने अपना झंडा गाड़ा है. बेलागंज में सुरेंद्र यादव का किला जदयू ने इस बार ढाह दिया. लगातार पांच बार और कुल 7 बार यहां से जीते सुरेंद्र यादव के बेटे को जदयू उम्मीदवार ने हराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें