Bihar Politics: बिहार उपचुनाव में चारों विधानसभा सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की है. पटना आते ही रविवार को केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि NDA को शानदार जीत मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के गांव-गांव और जन-जन तक विकास पहुंचाया है. महाराष्ट्र और बिहार चुनाव का बेहतर परिणाम उसका असर है.
इस देश के लोगों ने पीएम मोदी के विकास में विश्वास जताया है. महाराष्ट्र में रिकॉर्ड तोड़ जीत भाजपा और NDA को मिली है, जितने भी उपचुनाव हुए हैं. उसमें भी भाजपा ने अपार जीत हासिल की है.
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA रिकॉर्ड तोड़ने वाली है
बीजेपी सांसद ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी के विकास की गंगा को घर-घर तक पहुंचाया है. लोगों ने बिहार में मोदी और नीतीश कुमार के कार्यों को काफी सराहा और उसमें विश्वास जताया है. जो सीटें NDA के पास नहीं थीं, उसको भी NDA ने जीता है. 2025 के चुनाव का यह संकेत है कि बिहार विधानसभा चुनाव में NDA रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. हम लोग अपार जन समर्थन मिलेगा और रिकॉर्ड हम लोग जीतेंगे और सरकार बनाएंगे.
झारखंड की हार को एनडीए नहीं मानती हार
झारखंड की हार पर नित्यानंद राय ने कहा कि झारखंड में जो हार हुई है. उसे हार नहीं कह सकते हैं. बहुत सारी नई सीटों को हम लोगों ने जीता है. पुरानी सीट अच्छी संख्या में हम लोग जीत नहीं पाए हैं. जीते जरूर है, कहीं ना कहीं वहां के स्थानीय विधायकों के प्रति एंटी इनकमबेसी फैक्टर से हार हुई है. लेकिन, सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे.
Also Read: बिहार के इस विधानसभा सीट पर टूटे कई रिकॉर्ड, यहां से पहली बार चुनी गईं महिला विधायक
2025 में तेजस्वी का सुपड़ा होगा साफ
तेजस्वी यादव ने कहा है कि झारखंड के बाद बिहार की बारी है. बिहार में 2025 में सरकार बनाएंगे. इस पर नित्यानंद राय ने कहा कि ऐसा वही व्यक्ति कह सकता है, जो बिल्कुल बिहार की राजनीति की समझदारी नहीं रखता है. उनका बिहार में सूपड़ा साफ हो गया है. उनकी अपनी सीट जो वह नहीं बचा पाए हैं, जिसे एनडीए ने जीत लिया है. एनडीए चारों के चारों सीट जीत गई है, अभी भी अहंकार है. तेजस्वी चिंता मत कीजिए 2025 में आपका सुपड़ा साफ हो जाएगा.