Jharkhand Politics: झारखंड विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) की बैठक राजधानी रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में हुई. बैठक के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. वह आज ही सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
सीएम आवास पहुंच रहे विधायक
इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक रविवार को बुलाई गई थी. विधायकों से कहा गया था कि वे सुबह 11 बजे बैठक में आ जाएं, लेकिन बैठक कुछ देर से हुई. अब बैठक समाप्त हो चुकी है. बैठक में गठबंधन के घटक दलों झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो), कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी)(लिबरेशन) के विधायक शामिल हुए.
सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं हेमंत सोरेन
झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद ही बैठक की जानकारी दी थी. उन्होंने सभी विधायकों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया था. संभावना है कि समर्थन पत्र पर सभी विधायकों के हस्ताक्षर लेकर रविवार को ही हेमंत सोरेन सरकार बनाने का दावा पेश कर देंगे.
झारखंड चुनाव में गठबंधन को 56 सीट पर मिली प्रचंड जीत
विधानसभा चुनाव में इस बार गठबंधन ने पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन किया है. गठबंधन को 56 सीटों पर जीत मिली है. झामुमो ने अकेले 34 सीट पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस के खाते में 16, राष्ट्रीय जनता दल के 5 सीटें आईं हैं. गठबंधन के एक और घटक दल भाकपा माले (लिबरेशन) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है.
Also Read
पलामू प्रमंडल में भाजपा, झामुमो को नुकसान, राजद का खाता खुला, कांग्रेस को फायदा
झारखंड चुनाव परिणाम के बाद सीएम ने पीएम मोदी को क्यों कहा शुक्रिया, देखें Video