वारिसलीगंज.
पैक्स अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए होनेवाले चुनाव में एक सप्ताह शेष बचे हैं. परंतु, चुनावी सरगर्मी परवान पर है. सबके अपने-अपने तर्क है, तो सबकी अलग-अलग समीक्षा भी है. प्रखंड के कमोबेश प्रत्येक पंचायतों में आनेवाले तमाम गांवों के चौपाल से लेकर शहर की चाय-पान दुकानों तक सिर्फ यही चर्चा है कि इस बार किस पंचायत का ताज किसके सिर बंधेगा. चुनावी चर्चा में लोग एक-दूसरे से सवाल भी करते हैं और खुद जवाब भी देते हैं. कभी-कभी तो चर्चा इतनी गरम हो जाती है कि एक-दूसरे के समर्थकों के बीच नोंक-झोक की नौवत आ जाती है. प्राथमिक कृषि साख समिति पैक्स वारिसलीगंज का चुनाव चौथा चरण में एक दिसंबर को होना है. जबकि मतगणना दो या तीन दिसंबर को होगा. ज्यों-ज्यों मतदान व मतगणना की तारीख करीब आ रही है. त्यों-त्यों प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर चर्चा गरम हो रही है. खासकर मलाईदार पद अध्यक्ष के लिए हो रहे चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा मारामारी व बहस चल रही है. प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य की चर्चा तो सीमित होकर रह गयी है. यह अलग बात है कि हार-जीत का फैसला दो या तीन दिसंबर को होगा, परंतु चर्चा में हर कोई किसी को हरा तो कोई जीता रहा है. खैर चाहे जो भी हो चुनाव की धुंधली तस्वीर धीरे धीरे साफ होने की ओर अग्रसर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है