Bihar Politics: बिहार सरकार में मंत्री श्रवण कुमार रविवार को शेखपुरा के टाउन हॉल में आयोजित जदयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2024 उपचुनाव के सेमीफाइनल में जिस प्रकार विपक्षियों का सुपड़ा साफ हुआ है, उसी प्रकार 2025 के फाइनल में भी बिहार में विपक्षी दलों की स्थिति होगी. एनडीए 225 से अधिक सीटें लाकर ऐतिहासिक सफलता हासिल करेगी. बिहार की जनता सीएम नीतीश और पीएम मोदी के कार्यों पर विश्वास करती है. बिहार विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है.
आज बिहार अपनी पहचान रखता है- कुमार
मंत्री ने आगे कहा कि 2005 के पहले का बिहार और आज के बिहार में जमीन आसमान का अंतर है. 2005 के पहले का बिहार नरसंहारों के दौर से गुजरता था और आज का बिहार निरंतर विकास के नए आयामों को लेकर अपनी पहचान रखता है. समाज के हर वर्ग के साथ बिहार का हर क्षेत्र विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है.
नीतीश कुमार के काम गिनाए
श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के सबसे बड़े समाजवादी नेता है जबकि, कुछ समाजवादी कहलाने वाले नेता अब परिवारवादी हो गए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में जातीय एवं आर्थिक गणना कराई गई, जिसमें पता चला कि 94 लाख परिवार के पास ना तो रोजगार है और ना ही रहने की जमीन है. इन परिवारों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा दो-दो लाख रुपए की राशि दी जा रही है .
उन्होंने कहा कि अब यह गणना राष्ट्रीय स्तर पर भी किए जाने की मांग की जाएगी. इसके अलावा उन्होंने जीविका को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है. 10 लाख 63 हजार जीविका समूह बनाए गए, जिसके तहत एक करोड़ 31 लाख परिवार तक पहुंच कर जीविका के तहत उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किये जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: Patna के 575 स्कूलों को मिलेगा पीएम श्री का दर्जा, जानें अन्य स्कूलों से कैसा होगा अलग