Weather Forecast Cold: दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार और झारखंड में मौसम के तेवर और तल्ख होने वाले हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि सर्दी का पारा अब और गिरेगा. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में भीषण सर्दी शुरू हो जाएगी. आईएमडी ने कहा है कि सोमवार (25 November) से उत्तर भारत के कई राज्यों में सर्दी में इजाफा होगा. न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. इधर, दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक तमिलनाडु-पुडुचेरी समेत कई इलाकों में आज बारिश हो सकती है. एक नजर डालते हैं देश के अन्य हिस्सों में कैसा रहेगा आज का मौसम.
दिल्ली-NCR में बढ़ेगी कनकनी
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली में आज से सर्दी बढ़ेगी. मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि आज दिल्ली में कोहरा छाए रह सकता है. न्यूनतम तापमान में कमी आएगी. स्काईमेट वेदर के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली समेत एनसीआर में ठंड में इजाफा हो सकता है. दिल्ली में वायु गुणवत्ता भी बेहद खराब बनी हुई है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार रविवार को 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 318 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में आता है. हालांकि यह शनिवार के 412 से थोड़ा बेहतर है.
जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में मौसम का पहला हिमपात
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भद्रवाह के आसपास की पहाड़ियों पर शनिवार रात को बर्फबारी हुई. यह इस सीजन की पहली बर्फबारी थी. रविवार को भी कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. इसके अलावा कुपवाड़ा के कई जिलों में भी रविवार को बर्फबारी हुई. वहीं जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 30 नवम्बर और दिसंबर के पहले सप्ताह में बर्फबारी हो सकती है.
यूपी में गिरेगा पारा
उत्तर प्रदेश में पछुआ पवन के कारण सर्दी में इजाफा हुआ है. दिन के न्यूनतम तापमान में गिरावट आयी है. यूपी के कई इलाकों में रविवार को दिन में ठंडी हवा चली. इसके कारण तापमान में गिरावट आयी. मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में महीने के अंत तक न्यूनतम तापमान में और गिरावट आएगी. कई इलाकों में घना कोहरा छाने लगा है.
बिहार में अब हाड़ कंपाने वाली ठंड
बिहार में पीते कुछ दिनों से न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. पछुआ पवन के कारण ठंड में इजाफा हुआ है. बिहार में अब हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ने वाली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि सोमवार की सुबह कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि दिन चढ़ने के साथ खिली धूप निकलेगी. वहीं शाम के समय न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी.
झारखंड में गिरा न्यूनतम तापमान
झारखंड में भी न्यूनतम तापमान में गिरावट आने लगी है. मौसम विभाग ने कहा है कि सर्दी का पारा अब तेजी से गिरेगा. रांची मौसम केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में जोरदार ठंड की दस्तक होने वाली है. पहाड़ों में बर्फबारी का खासा असर झारखंड में दिखाई देगा. नवंबर के अंतिम सप्ताह में कनकनी और बढ़ेगी.
कैसा रहेगा आज देशभर का मौसम
स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालय, सिक्किम, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में भी बारिश की संभावना है. तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है.
Also Read: Cyclone Bomb: भारी बारिश- बिजली गुल, लाखों घरों में छा गया अंधेरा, चक्रवाती तूफान बम से मची तबाही