Jamshedpur news.
26 नवंबर को सेंट्रल कॉमन हेल्थ मिशन की टीम जिले में चल रहे स्वास्थ्य केंद्रों व सदर अस्पताल का निरीक्षण करने आ रही है. इसे लेकर रविवार को भी सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की. टीम में शामिल सदस्यों द्वारा जिले में चल रहे सभी सामुदायिक, प्राथमिक, उप स्वास्थ्य केंद्रों व शहरी स्वास्थ्य केंद्रों का भी निरीक्षण किया जायेगा. टीम के सदस्यों ने जिले में इलाज कराने आने वाले लोगों को क्या-क्या सुविधा दी जा रही है, इसका जायजा लेगी. इसे लेकर सिविल सर्जन ने सभी स्वास्थ्य प्रभारियों को निर्देश दिया है कि उनके केंद्र में जो भी कमी है, उसको जल्द से जल्द दूर करें, ताकि टीम को दिखाया जा सके. इसके साथ ही सिविल सर्जन ने साकची स्थित जेल चौक के पास स्थित कुष्ठ विभाग में बन रहे अत्याधुनिक टीकाकरण केंद्र का निरीक्षण किया. उसमें जो कमी है उसको दूर करने के लिए के लिए कहा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है