सरायगढ़. भपटियाही पुलिस ने रविवार को अलग-अलग कांडों के तीन नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि भपटियाही थाना कांड संख्या 264/24 के नामजद अभियुक्त भपटियाही पंचायत के गढ़िया गांव निवासी सुनील मुखिया को गिरफ्तार किया गया. उसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज है. जो फरार चल रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि कोसी नदी किनारे ट्रैक्टर के ट्रॉली पर लदा 1890 बोतल नेपाली देसी दिलवाले शराब बरामद मामले में नामजद है. वहीं भपटियाही थाना कांड 265/24 के नामजद अभियुक्त पिपराखुर्द पंचायत के नारायणपुर गांव के वार्ड नंबर 11 निवासी राधेश्याम मुखिया उसके घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, इसके विरुद्ध मारपीट का केस दर्ज है. भपटियाही थाना कांड संख्या 84/24 के नामजद अभियुक्त चांदपीपर पंचायत के कुलीपट्टी गांव के एक नामजद गिरफ्तार को जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है