कोडरमा. बागीटांड़ स्थित 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा में 76वें एनसीसी दिवस का आयोजन किया गया़ इस दौरान एनसीसी के कैडेटों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया़ इससे पूर्व बटालियन के सूबेदार मेजर अरविंद कुमार, एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर अभिजीत आनंद, जेसीओ, एनसीओ व कैडेटों ने केक काट कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मौके पर बटालियन के सूबेदार मेजर ने सभी कैडेटों को एनसीसी के इतिहास की जानकारी दी. वहीं बटालियन के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर अभिजीत आनंद ने एनसीसी के योगदान व उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया. कैडेट शिवानी ने स्वागत नृत्य, अंबिका कीर्ति ने एकल गीत, हर्षिता कुमारी ने एकल नृत्य, रिया एवं ग्रुप ने समूह नृत्य, निशा ने भाषण, काम्या एवं ग्रुप ने समूह गान, वीर एवं ग्रुप ने नाटक, गौरी एवं ग्रुप ने समूह नृत्य, मोनिका एवं ग्रुप ने समूह नृत्य, वैष्णवी एवं ग्रुप ने समूह नृत्य, कविता कुमारी ने एकल गीत, प्रिया कुमारी ने भाषण तथा ऋतु सिंह ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया़ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेटों को सम्मानित किया गया़ इस दौरान बटालियन की कैडेट नेहा कुमारी को सम्मानित किया गया़ नेहा चयन झारखंड होमगार्ड में हुआ है़ कार्यक्रम में कैडेट मनीषा, सोनी, बटालियन के जेसीओ, एनसीओ, ऑफिस स्टाफ तथा विभिन्न विद्यालयों व कॉलेजों के सैकड़ों कैडेट्स मौजूद थे़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है