महुआडांड़. डाल्टनगंज धर्म प्रांत के संत जोसेफ चर्च, महुआडांड़ में ख्रीस्त विश्वासियों ने धूमधाम से ख्रीस्त राजा का पर्व मनाया. सुबह 9:00 बजे मुख्य अतिथि बिशप विश्वासम सेलवाराज (अंडमान निकोबार) ने मिस्सा अनुष्ठान से पर्व की शुरुआत की. मिस्सा के मुख्य अनुष्ठाता बिशप विश्वासम सेलवाराज रहे. बिशप ने लोगों को अपने संदेश में राजा ख्रीस्त की महानता का संदेश दिया. उन्होंने कहा हम जिस राजा को मानते हैं, वह राजा संसारिक राजाओं से भिन्न हैं. हम उनके बताये मार्ग पर चलें, जिसने राजा होते हुए सेवक का काम किया. बिशप ने तीन बिंदुओं पर अपनी विचार व्यक्त करते हुए कहा येशु सबके लिए समान है. सबसे बराबर प्रेम करते हैं. हमें भी येशु ने जीने के लिए प्रेम का रास्ता दिया है. प्रेम सभी सामाजिक बुराइयों को दूर कर सकता है, इसलिए अपने जीवन में हम आप सभी से प्रेम करें. येशु ने लोगों की नि:स्वार्थ सेवा की और नि:स्वार्थ सेवा जाति, धर्म, लिंग भेद नहीं देखता है. उन्होनें कहा कि ईमानदार और नम्रता का जीवन हम सभी को जीने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है