भभुआ कार्यालय. रामगढ़ विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा के उम्मीदवार अशोक सिंह कड़े संघर्ष के बाद काफी कम अंतर 1362 मतों से बसपा के उम्मीदवार सतीश सिंह यादव से जीत दर्ज किये है. चुनाव के परिणाम आने के बाद जब मुकाबले में रहे तीनों पार्टी भाजपा, बसपा व राजद को मिले मतों की प्रखंडवार जब स्थिति देखी जा रही है, तो पिछले विधानसभा चुनाव की तरह बसपा को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंड दुर्गावती, रामगढ़ व नुआंव में से महज दुर्गावती में सबसे अधिक मत मिले. रामगढ़ व नुआंव प्रखंड में हारने के कारण उसे इस बार के उपचुनाव में भी हार का मुंह देखना पड़ता है. दुर्गावती प्रखंड में बसपा 3026 मतों से भाजपा से बढ़त बनती है, लेकिन रामगढ़ प्रखंड में 3475 मतों से पीछे रह जाती है. इसके बाद नुआंव प्रखंड में भी भाजपा से 893 मतों से बसपा पीछे रह जाती है. इसका नतीजा रहता है कि दुर्गावती में बढ़त बनाने के बावजूद जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ती है वैसे-वैसे बसपा पीछे होती जाती है और मतगणना के अंत में काफी कम अंतर 1362 में चुनाव हार जाती है. गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में बसपा को दुर्गावती प्रखंड में इससे भी बड़ी बढ़त मिली थी, उस समय बसपा भाजपा से दुर्गावती प्रखंड में लगभग 3500 मतों से आगे थी और राजद से लगभग 8000 मतों से आगे थी. ऐसा लग रहा था कि बसपा का जीतना लगभग तय है, लेकिन जैसे-जैसे मतगणना रामगढ़ व नुआंव प्रखंड की ओर बढ़ा, वैसे वैसे बसपा पिछड़ता चला गया और दुर्गावती में 8000 से बढ़त लेने के बावजूद राजद से 189 मतों से आखिरी राउंड की गिनती में चुनाव हार गया था. पिछले विधानसभा चुनाव का मुकाबला अगर इस चुनाव में देखें तो सिर्फ इतना बदल है कि बसपा दुर्गावती प्रखंड में भाजपा से इस बार लगभग 500 कम यानी 3000 मतों से ही बढ़त बना पायी. वहीं, रामगढ़ प्रखंड में पिछली बार राजद ने दुर्गावती के बढ़त को समाप्त करते हुए लीड लिया था, वह कम इस बार भाजपा ने किया और बसपा के 3000 के दुर्गावती प्रखंड में लीड को समाप्त कर रामगढ़ में लीड ले लिया और नुआंव में एक बार फिर भाजपा व बसपा के बीच में संघर्ष होता है और कड़े संघर्ष के बीच भाजपा महज 893 मतों से बसपा से आगे रहती है. इस तरह से भाजपा रामगढ़ और नुआंव में बसपा से अधिक मत पाने के कारण 1362 मतों से चुनाव जीत जाती है. पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में अगर इस विधानसभा उपचुनाव को देखें तो यह लग रहा है कि राजद का बड़ी संख्या में मत रामगढ़ व नुआंव में इस बार भाजपा को गया है. दूसरी तरफ बसपा भी राजद का मत दुर्गावती, रामगढ़ और नुआंव में बड़ी संख्या में लेकर पिछली बार की तुलना में अपना मत करीब 4000 बढ़ा लिया है. = राजद को सबसे अधिक रामगढ़ प्रखंड में मिला मत 2020 के विधानसभा चुनाव की तुलना में देखें तो इस बार जो भाजपा का स्थान था, उस स्थान पर यानी तीसरे स्थान पर राजद चली गयी है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा तीसरी स्थल पर जरूर थी, लेकिन भाजपा को लगभग 56 हजार सम्मानजनक मत मिले थे. लेकिन इस बार राजद तीसरे स्थान पर जरूर है, लेकिन अगर मतों की संख्या पर नजर डालें तो वह जीतने वाली पार्टी भाजपा से लगभग 27000 मतों से पीछे है. दूसरे नंबर पर रहने वाली पार्टी बहुजन समाज पार्टी से लगभग 26000 मतों से पीछे है. इस तरह से पिछले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल ने आखिरी की राउंड में बाजी को पलट दिया था, उसी तरह से इस बार भारतीय जनता पार्टी ने भी आखिरी के राउंड में बाजी को पलटते हुए जीत दर्ज किया है. राजद किसी भी प्रखंड में इस बार जीत दर्ज नहीं कर पायी है. उसे सबसे अधिक मत रामगढ़ प्रखंड में 14814 वोट मिले है. दुर्गावती में 11671 व नुआंव में महज 9300 मत मिले हैं. कुल मिलाकर राजद का रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के तीनों प्रखंडों में स्थिति काफी खराब रही है. = रामगढ़ बाजार व आसपास के गांवों में मिली बढ़त से जीती भाजपा पिछले विधानसभा चुनाव में जब दुर्गावती प्रखंड में बसपा राजद से लगभग 8000 मतों से बढ़त बना लिया था, तब रामगढ़ बाजार व आसपास के गांव में राष्ट्रीय जनता दल को काफी अधिक मत मिले थे, जिसके कारण राष्ट्रीय जनता दल ने बहुजन समाज पार्टी के दुर्गावती के बढ़त को समाप्त कर दिया था. इस बार रामगढ़ बाजार में आसपास के गांव में मतदाताओं ने राष्ट्रीय जनता दल के बजाय भारतीय जनता पार्टी को सबसे अधिक मत दिया है. इसका नतीजा रहा कि बहुजन समाज पार्टी ने जो दुर्गावती में 3000 का बढ़त भारतीय जनता पार्टी से बनाया था, वह बढ़त रामगढ़ बाजार व आसपास के गांव आते-आते समाप्त हो गया और वहां से भाजपा की बढ़त शुरू हो गयी थी. कुल मिलाकर देखें तो इस बार भी रामगढ़ बाजार व आसपास गांवों के मतदाताओं ने रामगढ़ विधानसभा चुनाव की बाजी को पलटने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. भाजपा को इस बार रामगढ़ के नगर क्षेत्र में अपेक्षा के अनुरूप मत मिले हैं, जो उसके लिए राहत की खबर है. आमतौर पर नगर के मतदाताओं पर भाजपा का कब्जा रहा है, लेकिन पिछले विधानसभा के चुनाव में नगर के मतदाता भी राष्ट्रीय जनता दल के साथ हो लिये थे, जिसका नतीजा रहा कि भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, इस बार भाजपा एक बार फिर अपने नगर के मतदाताओं को अपनी तरफ लाने में कामयाब रही है. = रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रखंडवार मिले मत दुर्गावती प्रखंड राजद अजीत सिंह 11671 भाजपा अशोक सिंह 22171 बसपा सतीश सिंह 25197 जनसूराज सुशील सिंह 1860 नोट = दुर्गावती प्रखंड में भाजपा से बसपा को 3026 अधिक मत मिले रामगढ़ प्रखंड राजद अजीत सिंह= 14814 भापजा अशोक सिंह= 22389 बसपा सतीश सिंह= 18932 जनसुराज सुशील सिंह= 2911 नोट= रामगढ़ में बसपा से भाजपा को 3475 अधिक मत मिले नुआंव प्रखंड राजद अजीत सिंह= 9300 भाजपा अशोक सिंह= 17619 बसपा सतीश सिंह= 16726 जनसुराज सुशील सिंह= 1735 नोट= नुआंव प्रखंड में बसपा से भाजपा को 893 अधिक मत मिले
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है