प्रतिनिधि, मिहिजाम विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद सशस्त्र बल अब अपने कैंपों की ओर लौट रहे हैं. उनकी वापसी के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. चित्तरंजन रेलवे स्टेशन से इन बलों की रवानगी पिछले दो दिनों से जारी है. रविवार की शाम, इनकी रवानगी के कारण चित्तरंजन स्टेशन के बाहर राष्ट्रीय उच्च मार्ग 419 पर लगभग दो घंटे तक जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. स्टेशन चौक पर ट्रकों और बसों से सामान उतारने की प्रक्रिया के दौरान सड़क पूरी तरह अवरुद्ध हो गयी. इससे स्टेशन के आसपास दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. जवानों द्वारा स्टेशन के पास वाहनों को अनियमित तरीके से खड़ा कर दिया गया, जिससे सामान और जवानों को उतारकर स्टेशन परिसर तक पहुंचाने का काम किया जा रहा था. इस अव्यवस्था के चलते सड़क पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया. जामताड़ा और दुमका जिलों के विभिन्न मतदान केंद्रों पर ड्यूटी पूरी करने के बाद बीएसएफ, एसएसबी, आईआरबी और अन्य सशस्त्र बलों को चित्तरंजन स्टेशन से उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है