अपराध नियंत्रण को लेकर भागलपुर पुलिस की ओर से चलाये जा रहे अभियान में रविवार रात जिला पुलिस के वरीय अधिकारी व पदाधिकारी खुद सड़कों पर उतरे. जिसमें सिटी एसपी डॉ के रामदास ने हवाई अड्डा के समीप खुद से वाहनों की चेकिंग करायी. इसके अलावा सिटी डीएसपी 2 राकेश कुमार व डीएसपी विधि व्यवस्था चंद्रभूषण ने अपने अपने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया. बता दें कि रविवार का दिन और शहर में होने वाली कई शादियों को लेकर काफी संख्या में बाहरी जिलों व राज्यों की गाड़ियों शहर में आयी हुई हैं. पुलिस को आशंका थी कि इस मौके का फायदा उठाकर जिला में अपराधी भी प्रवेश कर सकते हैं. साथ ही मादक पदार्थों और शराब की तस्करी भी की जा सकती है. सिटी एसपी ने हवाई अड्डा के समीप तिलकामांझी व जीरोमाइल पुलिस के साथ मिल कर जांच अभियान चलाया. मिली जानकारी के अनुसार अभियान के दौरान भागलपुर पुलिस को कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी थी. विशेष अभियसान में 8 गिरफ्तार, 1.57 लाख फाइन वसूला जिला पुलिस की ओर से चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत गिरफ्तार किये गये कुल 8 अभियुक्तों को रविवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. मद्य निषेध अधिनियम के तहत की गयी कार्रवाई में पुलिस ने करीब 12 लीटर देसी शराब की बरामदगी कर अवैध कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. अवैध खनन मामले में जिला पुलिस के जगदीशपुर थाना ने अवैध बालू लोड दो ट्रैक्टरों को जब्त किया है. इधर हबीबपुर पुलिस ने भी बांका की ओर से भागलपुर में लाये जा रहे अवैध बालू लोड दो जुगाड़ गाड़ियों को जब्त किया है. चेकिंग अभियान के दौरान सन्हौला पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक की गिरफ्तारी की है. वारंटों के निष्पादन को लेकर की गयी कार्रवाई में 13 जमानती और 12 गैर जमानती वारंट का निष्पादन किया गया. यातायात नियमों को लेकर चलाये जा रहे चेकिंग अभियान में ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न वाहन चालकों से 1 लाख 57 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है