13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

40 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम मिले वोट

झारखंड विधानसभा चुनाव में पलामू जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 86 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से 40 उम्मीदवार को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़े नोटा के वोट से भी कम वोट मिले.

मेदिनीनगर. झारखंड विधानसभा चुनाव में पलामू जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में कुल 86 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से 40 उम्मीदवार को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में पड़े नोटा के वोट से भी कम वोट मिले. पांकी विधानसभा में कुल 14 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से नौ प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले. पांकी विधानसभा में मतदाताओं की कुल संख्या 3,26,891 है. जिसमें 2,12,007 लोगों ने मतदान किया. पांकी विधानसभा में 3921 मतदाताओं ने नोटा के तहत मतदान किया. जिसमें बहुजन समाजवादी पार्टी के जितेंद्र कुमार को 2702, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के ओंकारनाथ को 1366, निर्दलीय प्रत्याशी नागेंद्र कुमार को 2144, नितेश कुमार को 644, पंकज कुमार जायसवाल को 797, रितेश कुमार गुप्ता को 2189, बच्चन सिंह को 854, विनय सिंह को 1506 जबकि सुमित कुमार को 1062 मत मिले. डालटनगंज विधानसभा में 23 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें से 12 प्रत्याशी को नोटा से भी कम वोट मिले. डालटनगंज विधानसभा के मतदाताओं की संख्या 403667 है. जिसमें 264642 मतदाताओं ने वोट डाला. डालटनगंज विधानसभा में 1214 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. जिसमें हिंदुस्तानी आवामी मंच के अजिमुद्दीन मियां 699, संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी के इंदु देवी को 454, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के जगन्नाथ प्रसाद सिंह को 451, पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के भुपेंद्र चौधरी को 790, लोकहित अधिकार पार्टी के मुकेश कुमार प्रजापति को 643, भागीदारी पार्टी के सुनील प्रजापति को 1067, निर्दलीय महेश साव को 662, मुन्ना कुमार 971, ललन राम को 719, विश्वास सिंह 1032, श्याम बिहारी राय 789 व श्रीरामसिंह को 586 मत मिले. विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 17 प्रत्याशी मैदान में थे. जिसमें तीन प्रत्याशी को नोटा से भी कम वोट मिले. नोटा के तहत 892 मतदाताओं ने वोट डाले. विश्रामपुर विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 3,60,810 है. जिसमें 2,28,967 मतदाताओं ने मतदान किया. जिसमें पीपुल्स पार्टीऑफ़ इंडिया के मनोज कुमार को 800, हिंदुस्तानी आवाम मंच के विनीत कुमार को 759 व निर्दलीय प्रत्याशी अनिल मिस्त्री को 839 मत मिले. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत 14 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था. मतदाताओं की कुल संख्या 3,20,465 है, जिसमें 1,93,719 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. 3026 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. जिसमें छह प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले. जिसमें राजेश रोशन को 2444, लोकहित अधिकार पार्टी के अवधेश राम को 1054, हिंदुस्तानी आवाम मंच के कन्हाई राम को 591, झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रीति राज 1065, निर्दलीय अनिल मांझी को 852, कामेश्वर पासवान को 904 मत मिले. हुसैनाबाद विधानसभा क्षेत्र में 18 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें 10 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले. इस विधानसभा में मतदाताओं की संख्या 3,23,139 है. जिसमें 1,91,980 लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. जिसमें 1685 मतदाताओं ने नोटा का इस्तेमाल किया. जिसमें राष्ट्रीय समानता दल के अशोक कुमार मेहता को 1251, समाजवादी पार्टी के कमलेश कुमार यादव को 1666, निर्दलीय अमरजीत कुमार को 761, अवधेश सिंह को 357, उमाशंकर शर्मा को 737, ओम प्रकाश कुमार को 1056, गौतम कुमार को 501, नरेश कुमार पासवान को 437, बबलू कुमार को 857 व मुकेश चौधरी को 1304 मत मिले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें