मेदिनीनगर. विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद झामुमो की पलामू जिला कमेटी ने राज्य की जनता के निर्णय का स्वागत किया. झामुमो के पलामू जिलाध्यक्ष राजेंद्र सिन्हा ने कहा कि जनता ने अपना जनादेश देकर झारखंड में पुन : इंडिया गठबंधन की सरकार बनने का रास्ता साफ कर दिया है. पिछले पांच वर्षों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार ने राज्य के विकास एवं जनहित को ध्यान में रख कर कई महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की. जिसका सीधा लाभ आम जनता को मिला. मुख्यमंत्री श्री सोरेन के कामकाज एवं कार्यशैली से प्रभावित होकर जनता ने पुन: सरकार बनाने का आशीर्वाद दिया है. साथ ही राज्य की जनता ने भाजपा के तोड़ने की राजनीतिक साजिश का भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा समाज में नफरत फैला कर सत्ता हासिल करना चाहती थी. लेकिन राज्य की जागरूक जनता भाजपा के झांसे में नही आयी और विकास को प्राथमिकता देते हुए इंडिया गठबंधन को सरकार बनाने का जनादेश दिया. झामुमो के जिला सचिव सन्नु सिदिकी, जिला उपाध्यक्ष कमाल खान, बीरेंद्र पासवान, अशफर रब्बानी, राकेश सिन्हा, महिला मोरचा अध्यक्ष सुशीला मिश्रा, रजिया नेयाजी, युवा मोरचाध्यक्ष सन्नी शुक्ला, मोहम्मद कलाम, दीपू चौरसिया, रंजीत जायसवाल, छोटू त्रिपाठी सहित कई लोगों ने प्रसन्नता जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है