रामगढ़. राधा गोविंद विश्वविद्यालय परिसर में एनसीसी कैडेट्स ने रविवार को एनसीसी दिवस मनाया. एनसीसी कैडेटों ने रक्तदान भी किया. कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव प्रियंका कुमारी व अन्य अतिथियों ने किया. कार्यक्रम में रैली, नुक्कड़ नाटक, पेंटिंग, पोस्टर, वाद- विवाद प्रतियोगिता भी हुई. विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने एनसीसी दिवस की शुभकामना दी. सभी कैडेट्स को देश व समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए प्रेरित किया. एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ अमन वर्मा ने कहा कि एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन है. एनसीसी कैडेटों की अच्छी प्रस्तुति पर अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया. मौके पर प्रति कुलपति डॉ रश्मि, कुलसचिव डॉ निर्मल कुमार मंडल, वित्त व लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार, विश्वविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है