संवाददाता,सीवान. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद सिंह के साथ कथित तौर पर बदसलूकी व कर्मियों के साथ मारपीट तथा सरकारी कागजात फाड़ने का आरोप का मामला गरमाने लगा है.इओ अरविंद सिंह ने इसको लेकर डीएम,एसपी व एसडीपीओ से लेकर नगर थाना को आवेदन दिया है. शनिवार को इस मामले में नगर परिषद में विवाद की सामने आयी है. जिसमें शहर के न्यू सुगर मील रामनगर के ठेकेदार समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है.बताया जाता है कि घटना की सूचना मिलने नगर थाना की पुलिस नगर परिषद पहुंचकर मामले की जांच की और अधिकारियों और कर्मियों से भी पूछताछ की है़ घटना को लेकर सफाईकर्मी जितेंद्र बासफोर सहित अन्य ने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को आवेदन दिया है़ आवेदन मिलने के बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये नगर थानाध्यक्ष सहित जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को पत्र भेज दिया है़ कार्यपालक पदाधिकारी के द्वारा थानाध्यक्ष को दिये पत्र में कहा गया है कि जितेंद्र बासफोर सहित अन्य कर्मियों उक्त व्यक्ति ने गालियां देते हुए मारपीट तथा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया.साथ ही इओ के साथ भी बदसलुकी की.इस दौरान यह भी आरोप है कि कार्यपाक पदाधिकारी के टेबल पर रखे कागजात को भी फाड़ दिया. इस दौरान वे कार्यालय से फाइल अभिलेख व रजिस्टर जबरन लेकर भाग गये.इस मामले कार्यपालक पदाधिकारी ने कर्मियों के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कहीं है.इओ अरविंद कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.उधर नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि अभी कोई आवेदन नहीं मिला है.एससीएसटी थाना के प्रभारी अखिलेश पासवान ने भी आवेदन मिलने से इंकार किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है