लखीसराय. शहर के नया बाजार स्थित धर्मशाला में रविवार को नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक हुई. संगठन के अध्यक्ष सुरेश प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शहर में नागरिक सुविधाओं से जुड़े कई मुद्दे पर गंभीरता से चर्चा हुई. नेशनल चेंबर ऑफ कॉमर्स ने डीएम मिथिलेश मिश्र से श्री दुर्गा बालिका प्लस टू हाई स्कूल के भवन निर्माण कार्य शुरू करने की पुरानी मांग उठायी. संगठन ने कहा कि जब शिलान्यास हो चुका है तो फिर भवन निर्माण कार्य में देरी क्यों हो रही है. बैठक में शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार और नियमित जाम की समस्या से मुक्त दिलाने की मांग भी डीएम से की गयी. चेंबर ने जिला प्रशासन से शहर में चार पहिया मालवाहक गाड़ी प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की. बैठक में फुटपाथ दुकानदारों के लिए वेंडर जॉन बनाकर उसे शिफ्ट कराने की मांग भी दोहरायी. नया बाजार आनंदो धर्मशाला के जर्जर भवन को कमेटी बना कर ध्वस्त करने एवं पुनः निर्माण करने की अनुमति देने का अनुरोध डीएम से की गयी है. बैठक में मंत्री रामगोपाल ड्रोलिया, कोषाध्यक्ष सुरेश कुमार, सदस्य मदन कुमार, अनिल कुमार साह, बिक्रम प्रसाद, अर्जुन साह, श्रवण वर्मा, गौतम कुमार एवं गौतम गौस्वामी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है