10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापामारी करने गयी पुलिस टीम पर बेखौप बालू माफिया ने किया फायरिंग

पुलिस को देशी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है. पूछताछ में गिरफ्तार बालू माफिया ने गरभूकित्ता गांव के ही फरार

– एसपी के निर्देश पर पिछले दो दिनों से लगातार जारी है छापामारी – फायरिंग से बाल बाल बचे पुलिस कर्मी बांका, रजौन. रजौन थाना क्षेत्र में बालू का अवैध उत्खनन लगातार जारी है. इस पर अंकुश लगाने के लिए रविवार को क्षेत्र के प्रबंधित भवानीपुर बालू घाट पर छापामारी करने पहुंची तो बेखौप बालू माफियाओं के द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि इस घटना में कोई भी पुलिस कर्मी जख्मी नहीं हुये हैं. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त बालू घाट पर ट्रैक्टर से अवैध बालू खनन किया जा रहा है. इसके बाद पुलिस के द्वारा एक टीम बनाकर वहां छापामारी करने पहुंची. इसी बीच पुलिस को देखकर ट्रैक्टर चालक टेलर से इंजन खोलकर भागने लगा. जिसको पीछा करते हुए दबोच लिया गया. लेकिन ट्रैक्टर इंजन को छुडवाने के लिए पहले से घात लगाये बैठे चार अवैध बालू कारोबारियों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग किया जाने लगा. लेकिन पुलिस ने पीछा करते हुए उनमें से एक बालू माफिया को पकड़ने में सफल रहे. हालांकि इस दौरान तीन बालू माफिया भागने में सफल रहा. गिरफ्तार किये गये बालू माफिया की पहचान थाना क्षेत्र के गरभूकित्ता निवासी प्रिंस कुमार, पिता प्रकाश यादव के रूप में हुई है. जिसके पास से पुलिस को देशी कट्टा व कारतूस बरामद हुआ है. पूछताछ में गिरफ्तार बालू माफिया ने गरभूकित्ता गांव के ही फरार हुये तीन तस्कर का नाम सौरभ कुमार पिता प्रकाश यादव, छोटू कुमार पिता विजय यादव, विनोद यादव पिता अभय यादव बताया है. गिरफ्तार तस्कर ने आगे बताया है कि उन्हीं तीनों तस्कर के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गयी है. पुलिस ने घटना स्थल पर से फायरिंग किया हुआ 2 खोखा भी बरामद किया है. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर चारों के विरूद्ध अवैध बालू खनन एवं पुलिस पर जानलेवा हमला, सरकारी कार्य में बाधा, आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है. और सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष सहित एएसआई मनोज कुमार झा, रमन कुमार रमन, पुलिस बल रंजीत कुमार रौशन, विकाश कुमार चौहान, ललन कुमार यादव, मिथलेश कुमार झा शामिल थे. पहले भी बालू माफिया कर चुके हैं पुलिस पर हमला- जिले में बालू तस्कर इतने बेखौप हे गये हैं कि पुलिस पर भी गोली चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं. हालांकि पुलिस पर गोली चलाने की घटना यहां कोई पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व में भी जिले के विभिन्न बालू घाटों पर बालू माफियाओं के द्वारा पुलिस के साथ झड़प व मारपीट की घटना घट चुकी है. विगत दो वर्ष पूर्व बांका बाराहाट के एक बालू घाट पर छापामारी के दौरान एसडीपीओ व खनन पदाधिकारी पर हमला हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें