10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद बोले- युवाओं को रोजगार के अवसर दे रही सरकार

देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसरों को सरकर लगातार तैयार कर रही है.

मोतिहारी. देश के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसरों को सरकर लगातार तैयार कर रही है. युवा कौशल बनें,इसके लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है. उक्त बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह ने रविवार को संयुक्त श्रम भवन के जिला नियोजनालय परिसर में आयोजित नियोजन सह मार्गदर्शन मेला के उद्घाटन के बाद कही. प्रधानमंत्री के कौशल भारत कुशल भारत के संकल्प को रेखांकित किया और कई अहम जानकारियां दी.केन्द्र व बिहार सरकार के विभिन्न स्वरोजगार से संबंधित योजनाओ से अवगत कराया. कहा कि केन्द्र सरकार के महत्वकांक्षी योजना नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल द्वारा भारत सरकार के विभिन्न विभागों में उपलब्ध नौकरियों की जानकारी प्राप्त कर सकते है. इस पोर्टल पर 2628 सक्रिय नियोजक बिहार में निबंधित हैं. पूर्वी चम्पारण, में पोर्टल पर 28825 सक्रिय नियोजक निबंधित हैं. इस अवसर पर नगर विधायक प्रमोद कुमार,डीएम सौरभ जोरवाल,जिला नियोजन पदाधिकारी मुकूंद माधव व नगर निगम के डिप्टी मेयर डॉ. लालबाबू प्रसाद आदि ने अपने अपने विचार रखे और युवाओं को मार्गदर्शित किया. मेला में तीस नियोजकों ने हिस्सा लिया. 2553 युवा-युवती शामिल हुए,जिनमें 608 को रोजगार के लिए चयन किया गया. इस दौरान सांसद श्री सिंह ने बिहार सरकार के कुशल युवा कर्याक्रम में पास कुल 08 (आठ) छात्र-छात्राओ को प्रमाण-पत्र व बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के कुल- 03 लाभुकों के बीच चेक वितरण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें