मोतिहारी. अगर आप युवा हैं और आपकी उम्र 15 से 29 साल के बीच है तो आप मॉय भारत प्लेटफॉर्म से जुड़कर अपने सपनों को सकार कर सकते हैं. इस प्लेट फॉर्म से जुड़कर आप विकसित भारत के भविष्य की योजना में सहायक बन सकते हैं. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रालय राष्ट्रीय स्तर पर युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत विकसित भारत युवा नेता संवाद कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. डिजिल क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवंबर से 12 दिसंबर तक किया जाएगा. नेहरू युवा केन्द्र युवाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए कई स्तर से पहल कर रहा है. केन्द्र के जिला युवा अधिकारी स्वरूप देशभ्रतार ने बताया कि राष्ट्रीय युवा उत्सव में विभिन्न माध्यमों से युवाओं की सहभागिता होगी. यह मंच युवा भारतीयों को विकसित भारत की भविष्य योजना पूरा करने की दिशा में अपने विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत करने में सहायक होगा. प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों के लिए सबसे प्रमुख आकर्षण प्रधानमंत्री से सीधे बातचीत करने और भारत का भविष्य गढ़ने में अपने विचार शामिल करने का अवसर होगा. युवा उत्सव का प्रथम चरण का कार्यक्रम राज्य सरकार द्वारा समस्त जिलों में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है तथा दुसरा चरण में उपरोक्त कार्यक्रम को शामिल किया गया है. युवाओं के लिए कई अहम डायलग्स होंगे और ग्लोबल व राष्ट्रीय स्तर पर कुछ नया करने का अवसर मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है