गोपालगंज. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात के 116वें एपिसोड में गोपालगंज की प्रयोग लाइब्रेरी की चर्चा की और बताया कि लाइब्रेरी में 12 गांवों के बच्चे पढ़ रहे हैं, जो कि सराहनीय है. प्रधानमंत्री के मुंह से यह बात सुनते ही लाइब्रेरी से जुड़े छात्र-छात्राएं, संचालक सदस्य तथा जिले के अन्य शिक्षा प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गयी. दरअसल, प्रयोग (प्रोफेशन अलायंस फॉर यूथ ग्रोथ) एक संस्था है, जो छोटे बच्चों के शैक्षणिक विकास पर काम करती है. फिलहाल कुचायकाेट प्रखंड के 17 सरकारी विद्यालयों में इस संस्था ने अपनी ओर से पुस्तकालय की स्थापना की है, जहां छोटे बच्चों के लिए बाल साहित्य समेत अन्य तरह की पुस्तकों को उपलब्ध कराती है. बच्चों के बीच कई तरह की गतिविधियां भी संस्था आयोजित करती है, जो काफी चर्चा में रहती है. संस्था का मुख्य पुस्तकालय कुचायकोट प्रखंड के बनियाछापर गांव में स्थित है, यहां आस-पास के कई गांव के छोटे बच्चे पढ़ाई करने आते हैं. इसी पुस्तकालय की चर्चा प्रधानमंत्री ने की थी. 2013 में एक से हुई शुरुआत, अब 17 पुस्तकालय और आठ हजार पुस्तकें प्रयोग संस्था पहले पुस्तकालय की स्थापाना 2013 में कुचायकोट प्रखंड के बनियाछापर गांव में हुई. क्षेत्र के बच्चों को पुस्तकालय से जोड़ने के लिए कई तरह की कार्यक्रम आयोजित किये, जिसमें साहित्यकार, कार्टूनिस्ट, सरकारी अधिकारी से लेकर विदेशी नागरिक तक भी समय- समय पर शामिल हुए और बच्चों को जागरूक किया. तीन सालों तक बनियाछापर में ही पुस्तकालय चला. इसके बाद से संस्था ने सरकारी स्कूलों में पुस्तकालय की स्थापना शुरू कर दी. 17 सरकारी विद्यालयों में पुस्तकालय हैं, जहां कुल आठ हजार किताबें बच्चों के लिए उपलब्ध हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है