मशरक. थाना क्षेत्र के डुमरसन सोनरपट्टी के पास एनएच 227 ए राम जानकी पथ पर अनियंत्रित तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार दो युवक को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही एक युवक की मौत हो गयी. जबकि दुसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. दोनों बाइक सवार युवक मशरक से अपने गांव लखनपुर लौट रहे थे. मृतक लखनपुर गांव निवासी 18 वर्षीय अरमान मिया पिता लाल मोहम्मद है. वही दूसरे युवक सनवर अली 19 वर्ष पिता भोथा मिया को गंभीर हालत में मशरक सीएचसी भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे पटना रेफर कर दिया गया. दोनों ही युवक शनिवार को उड़ीसा से घर पर शादी समारोह में शामिल होने आए थे. रविवार को शादी समारोह से पूर्व दोनों साथी मशरक से सामान खरीद गांव लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया. मृतक एवं उसका जख्मी साथी उड़ीसा में फेरी का रोजगार करते थे. सूचना पाकर मशरक अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल देख सबकी आंखे नम हो गयी. थानाध्यक्ष अजय कुमार के साथ पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर भीड़ कम कराया. पुलिस के लाख समझाने के बाद भी परिजन यह कहकर पोस्टमार्टम कराने से मना करते रहे कि वे अपने मृत परिजन का पोस्टमार्टम कभी नहीं कराते है. किंतु थानाध्यक्ष ने स्थानीय प्रतिनिधियों की मदद से परिजनों को समझाकर पोस्टमार्टम को भेजा. मृतक अरमान दो भाइयों में छोटा था. पिता गांव में मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते है.
दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो जख्मी
छपरा. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फोरलेन के समीप दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गयी. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में जलालपुर थाना क्षेत्र के जूरन छपरा गांव के गोपाल सिंह व रिविलगंज थाना क्षेत्र के मुकरेड़ा गांव का राजकुमार मांझी का पुत्र सुजीत कुमार बताया जाता है. दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया. जबकि मृतक युवक के संदर्भ में मुफस्सिल थाना पुलिस द्वारा देर रात तक शिनाख्त की जा रही थी. इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना के पुअनि राजेश कुमार ने बताया कि दोनों बाइक सवारों की आमने-सामने टक्कर हुई है. मृतक के मोबाइल के आधार पर पुलिस परिजनों तक पहुंचाने की कोशिश में की जा रही है. थाने के लक्ष्मी कांत व अन्य पुलिस टीम ने भी काफ सराहनीय कार्य किया. उनलोगों के द्वारा तत्परता दिखाते हुए घायलों समेत मृतक को सदर अस्पताल पहुंचाया गया .जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने एक युवक की मौत की पुष्टि की. घटना घटित होने के बाद दो राहगीर समेत एक टोटो चालक जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रंजीत कुमार ने भी मानवता का परिचय देते हुए जल्दी दोनों घायलों को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. देर रात तक मृतक के संदर्भ में पुलिस जानकारी जुटा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है