गोपालगंज. पैक्स चुनाव को लेकर जिले के बैकुंठपुर, सिधवलिया व बरौली प्रखंडों में रविवार को चुनाव प्रचार थम गया है. इन तीनों प्रखंडों में मंगलवार को 147 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. इससे पहले सोमवार को तीनों प्रखंडों में बनाये गये डिस्पैच सेंटरों से मतदानकर्मी बैलेट बॉक्स समेत अन्य चुनाव सामग्री लेकर मतदान केंद्रों पर पहुंचेंगे. तीनों प्रखंडों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव कराने की तैयारी है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं, जिससे कि वोटर निडर होकर मतदान कर सकें. बैकुंठपुर में अध्यक्ष पद पर 92 और सदस्य को 323 प्रत्याशी ठोक रहे ताल बैकुंठपुर. प्रखंड क्षेत्र की 20 पंचायतों के लिए होने वाले पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 92 और कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए 323 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. वहीं दो पंचायतों में मात्र एक-एक अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी होने से मतदान नहीं हो रहा है. निर्वाची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि प्रखंड में 60 बूथों पर मतदान कराने की हर तरह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. प्रखंड मुख्यालय के श्रीयोगेंद्र ऋषिकुल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रेवतिथ को डिस्पैच सेंटर बनाया गया है और यहीं पर 26 नवंबर को मतदान के बाद 7:00 बजे शाम से मतों की काउंटिंग भी की जायेगी. पैक्स चुनाव को लेकर युद्ध स्तर पर हो रहा चुनाव प्रचार रविवार को थम गया. अब पैक्स क्षेत्रों के प्रत्याशी मतदाताओं के पास अपना पक्ष मजबूत करने के लिए मैराथन दौड़ में जुटे हुए हैं. बीडीओ सह निर्वाची प्राधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि डिस्पैच सेंटर पर से पोलिंग पार्टियों व पेट्रोलिंग पार्टियों को सुविधापूर्वक तमाम बूथों पर भेजने की मुकम्मल तैयारी कर ली गयी है. यहां पैक्स चुनाव को लेकर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह पुलिस पदाधिकारियों के साथ, एआरओ के रूप में बीएओ नागेश्वर मांझी, बीइओ आशा कुमारी, बीसीओ प्रमोद कुमार सिंह, एमओ रवींद्र राय, प्रधान सहायक दयानंद मिश्रा समेत अन्य अधिकारी जुटे हैं. सिधवलिया संवाददाता के अनुसार प्रखंड में पैक्स चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. 26 नवंबर को प्रखंड की 13 पैक्सों में से नौ पैक्सों के लिए चुनाव कराया जायेगा. उल्लेखनीय है कि 13 पैक्स में जहां सुपौली पैक्स में प्रस्ताव नहीं जाने के कारण चुनाव स्थगित है. वहीं शेर पैक्स में कोरम के अभाव में चुनाव स्थगित कर दिया गया है. जबकि जलालपुर और करसघाट में सभी पद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि 26 नवंबर को नौ पैक्स के लिए सुबह सात बजे से शाम 4:30 बजे तक मतदान होगा.इसके लिए 35 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. जबकि उसी दिन शाम को सात बजे से राममनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतगणना की जायेगी. उन्होंने बताया कि सोमवार को यहीं से पोलिंग पार्टियों को बूथों के लिए भेजा जायेगा. सभी बूथों पर सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल को तैनात किया गया है तथा मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. बरौली संवाददाता के अनुसार, प्रखंड के कुल 23 में से 14 पैक्स में हो रहे चुनाव को लेकर सरगर्मी अपने चरम पर है. वहीं निष्पक्ष चुनाव को लेकर प्रशासन भी तैयार है. कुल 14 पैक्स के 52 मतदान केंद्रों पर मंगलवार की सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू होगी और 25848 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. गौरतलब है कि प्रखंड की तीन पंचायतों में पूर्व से ही चुनाव नहीं हो रहा था, जबकि तीन पैक्स निर्विरोध घोषित हो चुके हैं. दो पैक्स में कोरम के अभाव में चुनाव स्थगित करना पड़ा जबकि एक पैक्स में विभाग ने अपरिहार्य कारणवश चुनाव रोक दिया है. चुनाव कार्यों के लिए एक बूथ पर चार कर्मी लगाये गये हैं और दो-दो पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी एक बूथ पर लगायी गयी है. चुनाव में 19 मजिस्ट्रेट की तैनाती भी की गयी है. मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदाता मतदान करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है