13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्यमी योजना के तहत लोन दिलाने के नाम पर महिलाओं से ठगा लाखों रुपये

पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है

फोटो 1 में कैप्सन. पीड़ित महिलाएं परबत्ता. सरकारी योजना के लाभ दिलाने के नाम पर लाखों लाख की ठगी की जा रही है. इस कड़ी में ठगी का एक बड़ा मामला उजागर हुआ है. जहां महिलाओं से 50 लाख रुपए से अधिक रुपये की ठगी करने की मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित महिलाओं ने जमकर बवाल किया. इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक खगड़िया में सरकारी योजना के नाम एक शातिर गिरोह है जो महिलाओं से 50 लाख से अधिक रुपए की ठगी कर ली है. मामला परबत्ता थाना अंतर्गत अगुआनी गांव का है. जहां रविवार की सुबह अचानक दो दर्जन से अधिक महिलाएं एक युवक को पकड़कर हंगामा करने लगी. महिलाओं द्वारा पकड़े गये व्यक्ति की पहचान दिवाकर दास के रूप में की गयी. महिलाओं ने उक्त व्यक्ति को ठगी करने का आरोप लगाकर थाना लायी. पीड़ित महिलाओं ने बताया कि विगत दो वर्ष पहले ही परबत्ता के भरसो गांव निवासी दिवाकर दास अगुआनी गांव पहुंचकर सभी महिलाओं को लुभावना प्रस्ताव दिया. जिसमें कहा गया कि अगर आपको मुख्यमंत्री उद्यम योजना से दस लाख ऋण लेना है तो आपको एक लाख रुपये घुस देना पड़ेगा. अगर आपको बीस लाख लोन चाहिए तो आपको दो लाख रुपए घूस देना होगा. बताया जाता है कि धीरे धीरे 50 से अधिक महिलाएं लोन लेने के नाम पर लाख और दो लाख रुपए दिवाकर दास को देने लगी. जिससे पचास लाख से अधिक रुपया दिवाकर लेकर चंपत हो गया. पीड़ित महिलाओं ने कहा कि जब लम्बे समय तक लोन नहीं मिला तो सभी रुपया मांगने लगे. जिस पर उक्त युवक द्वारा गाली गलौज किया जाने लगा. जिससे सभी महिलाएं खुद को ठगा महसूस करने लगी.जब दिवाकर दास किसी काम से अगुआनी पहुंचा तो महिलाओं ने उसे पकड़ कर थाने ले आयी. पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें