संतमत सत्संग समिति विनोबा टोला की ओर से अखिल भावीय संतमत सत्संग का मासिक कार्यक्रम शिवनारायणपुर के रूबी जायसवाल के प्रांगण में डाॅ शिवनाथ बाबा की अध्यक्षता में साध्वी शीला दीदी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. डॉ शिवनाथ बाबा ने कहा कि दुनिया का धनी व्यक्ति भी रामभक्ति के बिना निर्धन है. प्रवक्ताओं में सीताराम चौधरी ने कहा कि अपने को संतों के हवाले कर देने से जीव का कल्याण हो जाता है. साध्वी शीला दीदी ने कहा कि ईश्वर भक्ति से आवागमन नष्ट होता है. स्तुति-विनती रूबी जायसवाल ने की. श्रीरामचरितमानस-पाठ वृंदा चौधरी ने की. नीतू कुमारी उर्फ़ पुतुल गुप्ता, हेगुरु उर्फ सोनामुनि, सुमन दीदी, मधु देवी, मांगन दास ने भजन-कीर्तन प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिये. मौके पर दीपक जायसवाल, शशिकमल, उषा, लक्ष्यराज, लक्कीराज, लक्ष्मण, विद्या, सुनीता, शाम्भवी, खुशबू रानी, सविता, चम्पा, वीणा, ललिता, वीणा, विशाखा, गिलिया, डॉ शैलेन्द्र, पागो देवी व सैकड़ों भक्त मौजूद थे. घोषणा हुई कि अगला मासिक सत्संग मौलटोला में एक दिसंबर को होगा.
जर्जर सड़क को मुखिया ने बनवाया, ग्रामीणों में हर्षप्रखंड के पीरपैंती पंचायत वार्ड दो में कई वर्षों से सड़क टूटी पड़ी थी. सैकड़ों लोगों ने जर्जर सड़क का वीडियो वायरल कर मुखिया गुलफसा प्रवीण से सड़क बनवाने की गुहार लगायी थी. मुखिया ने बताया कि खराब सड़क होने से वार्ड के ग्रामीण बहुत परेशान थे. मैंने सड़क को बनाने के लिए कई बार प्रस्ताव और योजना डाला, तब जाकर रविवार को सड़क की ढलाई कर सड़क निर्माण शुरू कराया. इस साल पहली योजना से सड़क निर्माण कराया गया है. सड़क निर्माण पर स्थानीय लोग बहुत खुश है. ऐसी समस्या होने पर प्रयास करूंगी कि जल्दी ही समस्या का समाधान कर सकूं.
औलियाबाद में दो पक्षों में मारपीट, एक रेफर, केस दर्ज
झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत औलियाबाद पछियारी टोला में शनिवार की रात करीब नौ बजे दो पक्षों में आपसी विवाद में जमकर मारपीट हुई. घटना में स्थानीय निरंजन सिंह पिता नथुनी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये. निरंजन सिंह को बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से मायागंज भागलपुर रेफर किया गया है. निरंजन का सिर फट गया है और हाथ टूटा गया. कमर औऱ नाक सहित चेहरे पर जख्म है. औलियाबाद की रूबी देवी पति बिजुली सिंह ने झंडापुर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. आवेंदन में पड़ोस के रोहित सिंह, छोटू सिंह, मिथुन सिंह, सुजीत सिंह, सन्नी सिंह, ललन सिंह, ब्रजेश सिंह समेत सात लोगों को अभियुक्त बना बताया कि उपरोक्त अभियुक्त मेरी दुकान में घुस कर महिलाओं व बच्चों के साथ बेरहमी से मारपीट कर दुकान में लूटपाट की. हल्ला सुनकर बचाने आये भैंसूर काो बेरहमी से मारपीट कर गल्ले से 11 हजार रुपये लूट लिया. पीड़िता ने कहा कि अभियुक्त लोग दबंग प्रवृति के हैं. बार-बार घर में घुस कर मारते हैं. बच्चों को भी नहीं छोड़ते हैं. घटना के बाद घर के लोग डरे सहमे हैं. झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने कहा कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है. केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है