13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय व ऑटो स्टैंड के समीप लगा है कचरों का ढेर

शिक्षकों व छात्रों को होती है परेशानी

हसनगंज. सरकार स्वच्छता मिशन के तहत गली मोहल्ले, चौक चौराहे की साफ-सफाई के लिए अभियान चला रखी है. बावजूद हसनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सेंट्रल बैंक चौक, ऑटो स्टैंड के समीप मुख्य सड़क किनारे कूड़ा कचरा का ढेर लगा हुआ है. इससे राहगीर, स्कूली बच्चे समेत स्थानीय लोग परेशान हैं. जहां कचरा फेंका जाता है, उसके पास ही आदर्श मध्य विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय है. इसमें पढ़ने वाले छात्र व शिक्षक यहां उठ रही बदबू से परेशान हैं. ग्रामीण और कई राहगीर बताते है कि कचरा फेंके जाने से दिन भर दुर्गंध करता है. जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. राहगीर तो कुछ देर नाक पर रूमाल रखकर निकल जाते हैं, लेकिन जो यहां विद्यालय में बच्चे पढ़ाई करते है और आसपास के लोग दुकानदार हैं. उनका जीना दुश्वार हो गया है. वार्ड सदस्य कमरूल, आफताब आलम, शमीम, समाज सेवी अशफाक, लडडू कुमार आदि ने कहा कि करीब सालों से यहां कचरा एवं गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जमा कचरे के ढेर से बदबू उठने लगी है. जबकि विद्यालय के चारदीवारी के सटा कचरा फेंका जाता है. सड़कों पर निकलने वाले लोगों में अब इस बात की भी चिंता बढ़ने लगी है कि कहीं कचरे का ढेर किसी संक्रामक बीमारी की ओर ना ढकेल दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें