समस्तीपुर : पूसा प्रखंड स्थित भारत इमर्जेंसी हॉस्पिटल कैंपस में रविवार को फ्री आई चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. कैंप का उद्घाटन अस्पताल के निदेशक डॉ. रोशन कुमार व डा. आरबी साहनी द्वारा किया गया. आई स्पेशलिस्ट डा. निखत कौसर ने लगभग 130 मरीजों की जांच की और नि:शुल्क दवा के साथ चिकित्सीय परामर्श भी दी. डा. निखत ने कहा कि हमारी आंखें ही हैं जो हमें हर दिन दुनिया को देखने में सक्षम बनाती हैं. आपकी आंखें स्वस्थ और तरोताजा रहें, नियमित रूप से आंखों की जांच करवाते रहना याद रखें ताकि आपकी दृष्टि से जुड़ी किसी भी समस्या का शुरुआती चरण में ही पता लगाया जा सके. हर गुरुवार को भारत इमर्जेंसी हॉस्पिटल में अपनी सेवा देती हैं. डॉ. रोशन कुमार ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज को स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ और किफायती बनाना है. इस कैंप के माध्यम से हमने लोगों को जागरूक करने और उनकी आंखों की सेहत को बेहतर बनाने का प्रयास किया है. डीपीएस के निदेशक मसूद हसन ने कहा कि यदि आप अपनी दृष्टि में कोई परिवर्तन देखते हैं, तो इसे कभी भी ””””केवल बढ़ती उम्र का असर समझकर नजरअंदाज न करें, तुरंत नेत्र चिकित्सक से संपर्क करें. मौके पर चीफ इंजीनियर रियाज अहमद सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है