सुंदरपहाड़ी प्रखंड अंतर्गत बड़ा पाकतड़ी पंचायत के बड़ा चामेर गांव में शनिवार को प्रसव पीड़ा से गर्भवती महिला व एक नवजात बच्ची की मौत हो गयी. दरअसल, 25 वर्षीय आवरी पहाड़िन की प्रसव पीड़ा होने के बाद उसे पहाड़ से नीचे लाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. मृतका के पति रामा पहाड़िया के मुताबिक, प्रसव पीड़ा शुरू होने के तुरंत बाद एंबुलेंस को फोन किया गया, मगर सड़क नहीं रहने की वजह से एंबुलेंस गांव तक नहीं पहुंच पायी. एंबुलेंस चालक ने प्रसव वेदना झेल रही आवरी पहाड़िन को पहाड़ से नीचे उतारने को कहा. परिवार के लोग आनन-फानन में पहाड़ से नीचे उतारने की तैयारी करने लगे. इसी क्रम में गांव में ही महिला ने दिन के करीब 10 बजे जुड़वा बच्ची को जन्म दिया. प्रसव के बाद एक बच्ची और महिला की तुरंत मौत हो गयी. एक बच्ची जीवित है. ‘घटना की सूचना मिली है. मामले की जानकारी ली जा रही है. ऐसी बात है तो आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. मामले की जांच करायी जायेगी. – अनिल सोरेन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सुंदरपहाड़ी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है