संवाददाता, कोलकाता
गत शनिवार को 12वीं कक्षा की दो छात्राएं ट्यूशन पढ़ने के लिए घर से निकलीं थी, लेकिन वे घर नहीं लौटीं. घटना के एक दिन बाद ही यानी रविवार को दोनों का शव संदिग्ध हालत में दक्षिण 24 परगना के काशीनगर और माधवनगर रेलवे स्टेशनों के बीच मिले. घटना को लेकर इलाके में सनसनी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृतकों का घर काकद्वीप के अक्षयनगर इलाके में है.
वे सुंदरबन आदर्श विद्यामंदिर की छात्राएं थीं. बताया जा रहा है कि इस सुबह को काशीनगर और माधवनगर रेलवे स्टेशनों के बीच स्थानीय लोगों ने दो किशोरियों का शव लहूलुहान हालत में देखा. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच के बाद दोनों की शिनाख्त हो पायी. मृतकों के नाम सुमिता दास और सोमा जाना हैं. दोनों छात्राओं के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया. मृतकों में सुमिता के परिजनों का आरोप है कि योजनाबद्ध तरीके से दोनों छात्राओं की हत्या की गयी है. सुमिता बचपन से ही अपने चाचा के घर में रहती है. हालांकि, परिवार ने हत्या के मकसद या इसमें कौन शामिल हो सकता है, इस बारे में कुछ नहीं बताया है.
घटना की जांच बताया जाता है कि उस घटना में हारवुड प्वाइंट कोस्टल थाने की पुलिस कर रही है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही दोनों छात्राओं की मौत के सटीक कारण का पता चल पाये. मामले की जांच के तहत पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि छात्राओं की मौत किसी दुर्घाटना के कारण हुई या फिर उनकी मौत की वजह कुछ और है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है