10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कथित प्रेमी पर किशोरी की हत्या कर शव दफनाने का आरोप

नदिया जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर इलाके से गत तीन दिनों से लापता एक किशोरी की हत्या कथित तौर पर उसके प्रेमी पर लगा है.

तीन दिनों से लापता थी पीड़िता

प्रतिनिधि, कल्याणी

नदिया जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर इलाके से गत तीन दिनों से लापता एक किशोरी की हत्या कथित तौर पर उसके प्रेमी पर लगा है. रविवार को किशोरी के परिजनों को पता चला कि उसके प्रेमी फारूक ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और उसे जमीन में दफना दिया. बताया जाता है कि पीड़िता आरोपी फारूक के साथ घर से बाहर गयी और वापस घर नहीं लौटी. रविवार सुबह किशोरी का शव बरामद किया गया. पीड़िता की हत्या की बात आरोपी ने कबूल कर ली है. पुलिस ने बताया कि किशोरी की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी और शव को जमीन में गाड़ दिया गया. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है.

गौरतलब है कि भीमपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नूर हुसैन ने शनिवार की रात भीमपुर थाना जाकर शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि उनकी पोती 21 तारीख से लापता है. लापता होने से पहले उसने रिश्तेदारों के घरों में भी उसकी तलाश की. लेकिन कोई खबर नहीं मिली. पता चला कि किशोरी का नारायणपुर निवासी फारूक मंडल से प्रेम संबंध था.दो दिन पहले भी उसे फारूक के साथ घूमते देखा गया था. भीमपुर थाने की पुलिस मामले की जांच शुरू की. शनिवार रात फारूक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी.

पूछताछ के दौरान फारूक ने बताया कि उसने ही नाबालिग की हत्या की है. उसने नारायणपुर गांव में उसका दम घोंटकर जमीन में दबा देने की बात भी स्वीकार की. पुलिस ने नारायणपुर गांव में उस स्थान पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की है, जहां कथित तौर पर शव को दफनाया गया था. रविवार सुबह मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की व्यवस्था की. पता चला कि फारूक के साथ किशोरी के प्रेम संबंध को परिवार स्वीकार नहीं कर सका. उसकी शादी कहीं और तय कर दी गयी थी. परिवार का आरोप है कि प्रेमी ने किशोरी को ले जाकर रेप किया और फिर उसकी हत्या कर दी गयी. पीड़िता की मां ने कहा कि किशोरी का फारूक के साथ दो-तीन महीने से रिश्ता था.

हमने इसे स्वीकार नहीं किया. गुरुवार रात फारूक किशोरी को घर से ले गया. उसने उसकी बेटी के साथ बलात्कार किया और उसकी हत्या कर दी. हम उसे कड़ी सजा देने की मांग करते हैं. वहीं, आरोपी फारूक की मां ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. कृष्णानगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें