15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट में मुख्य आरोपी संजय राय की होगी वर्चुअल पेशी

अब से अदालत में आरजी कर मामले में ट्रायल की प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी व पूर्व सिविक वॉलंटियर की कोर्ट में सशरीर नहीं, बल्कि वर्चुअल पेशी होगी.

आरजी कर मामला

संवाददाता,कोलकाताआरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में सियालदह कोर्ट में ट्रायल की प्रक्रिया जारी है. अब से अदालत में ट्रायल की प्रक्रिया जारी रहेगी, लेकिन मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी व पूर्व सिविक वॉलंटियर की कोर्ट में सशरीर नहीं, बल्कि वर्चुअल पेशी होगी. सोमवार को भी मामले की सुनवाई कोर्ट में होगी और आरोपी राय को अदालत में वर्चुअल पेश कराये जाने की बात है. आरोपी राय संशोधनागार में एक अलग कमरे में बैठ कर वर्चुअल ट्रायल में हिस्सा लेगा. बताया जा रहा है कि सुरक्षा संबंधी कारणों के कारण ऐसा निर्णय लिया गया है. अदालत में मामले के ट्रायल के दौरान बंद कमरे में दोनों पक्षों के अधिवक्ता अदालत में मौजूद रहेंगे और गवाहों के बयान भी लिये जायेंगे. केवल मुख्य आरोपी को वहां वर्चुअल पेश किया जायेगा. हालांकि, यदि किसी गवाह को आरोपी की पहचान कराने की जरूरत होगी, तब अदालत में राय को सशरीर पेश कराया जायेगा. गौरतलब है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सेमिनार हॉल में नौ अगस्त को एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक का शव मिला था, जिसकी दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गयी थी. कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) इस मामले की जांच कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें