21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS: पहले टेस्ट में जीत की तैयारी, कप्तान बुमराह पर दारोमदार

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में टीम इंडिया जीत के करीब है. खेल के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित करने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुआई में भारतीय टीम को 7 विकेट की दरकार है.

IND vs AUS: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने पर्थ में शानदार खेल दिखाया है. 22 नवंबर को पहले दिन 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे दिन 104 रन पर ही ऑलआउट कर दिया. मैच के तीसरे दिन भारत ने अपने दो शतकवीरों की मदद से ऑस्ट्रेलिया के लिए 534 रनों के जीत का लक्ष्य रखा. ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं. मैच के चौथे दिन भारत को जीत के लिए 7 विकेट की जरूरत है. आज चौथे दिन का खेल 7.50 पर शुरू होगा.    

पर्थ टेस्ट के तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के शानदार शतक की बदौलत भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन पर अपनी पारी घोषित कर दी. यशस्वी ने 161 रन की पारी खेलकर अपनी चौथा शतक लगाया तो विराट ने भी 100 रन बनाकर अपना 30वां शतक लगाया. विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 7वां शतक लगाकर भारत से बाहर किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड की बराबरी भी की. लेकिन असल खेल बुमराह ने मैच के अंतिम सत्र में दिखाया. बुमराह और सिराज ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के 12 रन पर ही तीन विकेट गिरा दिए. 

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब भी 522 रन बनाने हैं और उसके सात विकेट शेष हैं. ओपनर नाथन मैकस्वीनी, कप्तान पैट कमिंस और मार्नस लाबुशेन आउट हो चुके हैं. क्रीज पर उस्मान ख्वाजा और स्टीव स्मिथ होंगे. भारत को जीत के लिए 7 विकेट की दरकार है. इस मैदान पर अब तक 4 टेस्ट मैच हुए हैं और जीत उसी टीम की हुई है, जिसने पहले बल्लेबाजी की है. भारतीय टीम ने इस मैदान पर इससे पहले एक टेस्ट मैच 2018 में खेला था, जो इस मैदान का डेब्यू टेस्ट था. भारत वह मैच हार गया था. लेकिन इस मैच में भारत के पास जीत का पूरा मौका है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में जीत के साथ टीम इंडिया 1-0 की लीड लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी टीम के खोए हुए आत्मविश्वास को जरूर पाना चाहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें