21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: सहरसा में सियार बना आदमखोर, 3 महिला समेत 5 लोगों को बनाया शिकार

Bihar News: घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के फॉरेस्टर दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने जख्मी सियार और भेड़िया की तस्वीरें घायलों को दिखाकर घटना की जानकारी ली.

Bihar News: सहरसा. बिहार में जंगली जानवरों का उपद्रव बढ़ गया है. कहीं तेंदुआ तो कहीं घड़ियाल गांवों में दिखाई दे रहे हैं, वहीं ताजा मामला सहरसा जिले का है, जहां सियार आदमखोर बन गया है. सहरसा जिले के बनगांव नगर पंचायत के उत्तरी बहीयार में एक सियार के झुंड ने धान काट रहे 5 लोगों पर हमला कर दिया. इस हमले में तीन महिलाएं भी बुरी तरह घायल हो गयी हैं. घायलों को पहले बरियाही अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वन विभाग कर रहा खोज

ग्रामीणों ने बताया कि जब वे लोग अपने खेतों में धान काट रहे थे, तभी अचानक सियार का झुंड वहां पहुंचा और उन पर हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग के फॉरेस्टर दिनेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने जख्मी सियार और भेड़िया की तस्वीरें घायलों को दिखाकर घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया कि वन विभाग सियार को पकड़ने का प्रयास कर रही है. जल्द ही आदमखोर सियार को पकड़ लिया जायेगा.

दहशत में लोग

इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगली जानवरों के आतंक से निपटने के लिए उचित कदम उठाए जाए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गांव के लोग देर शाम घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं. खास कर छोटे बच्चे को खेत की ओर जाने से रोक रहे हैं. लोगों का कहना है कि जब तक सियार पकड़ा नहीं जाता, उसके गांव में आने की आशंका बनी रहेगी.

Also Read: Bihar: रामनगर से कच्ची दरगाह के बीच जल्द बनेगी 6 लेन सड़क, खर्च होंगे 465 करोड़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें