23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘अच्छे ने अच्छा और बुरे ने बुरा जाना…’, अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ का रिव्यू करते हुए बिग बी ने ऐसा क्यों कहा?

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' का रिव्यू किया. बिग बी ने अपने ब्लॉग में फिल्म की तारीफ की. ये फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हुई थी.

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ 22 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में अभिषेक ने दमदार काम किया है और उनकी प्रशंसा हर जगह हो रही है. बॉक्स ऑफिस नंबरों की बात करें तो फिल्म टिकट खिड़की पर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. इस बीच सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे और एक्टर अभिषेक की फिल्म का रिव्यू किया है.

‘आई वांट टू टॉक’ का अमिताभ बच्चन ने किया रिव्यू

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘आई वांट टू टॉक‘ का रिव्यू करते हुए अपने ब्लॉग पर लिखा. बिग बी ने लिखा, ”कुछ फिल्में आपको एंटरटेन करती है, कुछ फिल्में आपको फिल्म बनने के लिए इनवाइट करती है. ‘आई वांट टू टॉक’ वैसी ही फिल्म है, जो आपको फिल्म बनने के लिए इनवाइट करती है. ये आपको धीरे से थिएटर में आपकी सीट से उठाती है और आपको उतने ही धीरे से उस स्क्रीन के अंदर रखती है. आप लाइफ को बहते देखते हैं. इससे बचने की कोई कोशिश नहीं. अभिषेक आप अभिषेक नहीं हैं आप फिल्म के अर्जुन सेन हैं.”

अमिताभ बच्चन बोले- अच्छे ने अच्छा और…

अमिताभ बच्चन ने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की लिखी लाइन फिर लिखा, “अच्छे ने अच्छा और, बुरे ने बुरा जाना मुझे, जिसकी जितनी जरूरत थी, उसने उतना ही पहचाना मुझे!! वहीं, ‘आई वांट टू टॉक’ की कमाई के बारें में बात करें तो मूवी ने ओपनिंगडे पर 0.25 करोड़ रुपये कमाए. उसके बाद शनिवार को मूवी ने 0.55 करोड़, रविवार को 0.53 करोड़ रुपये की कमाई की. अबतक मूवी ने टोटल कमाई 1.33 करोड़ रुपये की कर ली है.

Also Read- Box Office Report: सूर्या की कंगुवा हिट हुई या फ्लॉप, दूसरे हफ्ते में द साबरमती रिपोर्ट ने किया धमाका

Also Report- Box Office Report: कंगुवा या द साबरमती रिपोर्ट, रविवार की छुट्टी का किसे मिला फायदा, जानें कमाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें