Indian Railways: बिहार के लिए चलने वाली कई ट्रेनों का रूट बदल गया है. ये ट्रेनें अब धनबाद के रास्ते चलेंगी. इसकी वजह रेलवे की ओर से लिया गया ब्लॉक है. ब्लॉक 45 दिन के लिए लिया गया है. रेलवे की ओर से यह जानकारी दी गई है.
रेलवे ने लिया है 45 दिन का ब्लॉक
गया स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को लेकर 7 जनवरी तक 45 दिनों का ब्लॉक लिया गया है. इसकी वजह से गया स्टेशन से खुलने, वहां पहुंचने तथा गया से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है. इनमें धनबाद और गोमो स्टेशन होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं.
6 जनवरी तक प्रभावित रहेंगी पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
25 नवंबर से 6 जनवरी तक पटना से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया पटना-झाझा-प्रधानखंटा-धनबाद के रास्ते किया जायेगा. 27 नवंबर से 1 जनवरी तक हैदराबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जायेगा.
इस रास्ते से चलेगी इस्लामपुर हटिया एक्स्प्रेस
29 नवंबर से 3 जनवरी तक सिकंदराबाद से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-प्रधानखंटा-झाझा-पटना के रास्ते किया जायेगा. 23 नवंबर से 6 जनवरी तक इस्लामपुर से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस का परिचालन पटना-इस्लामपुर-तिलैया-पैमार-बंधुआ के रास्ते किया जायेगा. 23 नवंबर से 6 जनवरी तक हटिया से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 18624 हटिया-इस्लामपुर एक्सप्रेस का परिचालन बंधुआ-पैमार-तिलैया-इस्लामपुर-पटना के रास्ते किया जायेगा.
धनबाद मंडल में मेगा टिकट चेकिंग अभियान, 1307 यात्री पकड़ाये
धनबाद मंडल में शनिवार को मेगा टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके तहत मंडल के विभिन्न खंडों के साथ-साथ धनबाद, गोमो, चन्द्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गयी. टिकट चेकिंग अभियान रात-दिन चलाया गया. इस जांच अभियान के परिणामस्वरूप कुल 1307 यात्रियों को पकड़ा गया.
यात्रियों से वसूले 6,07,920 रुपए
इसमें यात्रियों से 607920 रुपये जुर्माने के रूप में राशि प्राप्त की गयी व उन्हें कड़ी हिदायत दी गयी. इस अभियान का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाना है, ताकि वे टिकट लेकर यात्रा करें व उचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के कारण किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े.
Also Read
झारखंड के लिए खुशखबरी! मुंबई के लिए मिली एक और ट्रेन, जानें किन स्टेशनों पर रुकेगी