Winter Skin Tips: सर्दियों की शुरुआत से ही लोग अपनी त्वचा और बालों का खास ख्याल रखते हैं. चेहरे की त्वचा पर रूखेपन को रोकने के लिए वे बाजार में मिलने वाली कोल्ड क्रीम का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, बालों की देखभाल के लिए रेडीमेड हेयर केयर प्रोडक्ट का भी इस्तेमाल करते हैं.
इन सबके बीच ज्यादातर लोग सर्दियों में रूखे हाथों पर ध्यान देना भूल जाते हैं. इसलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके आप सर्दियों में भी अपने हाथों को रूखेपन से बचा सकते हैं. इसके लिए आपको बस कुछ घरेलू उपाय अपनाने होंगे और कुछ बातों का ध्यान रखना होगा.
also read: Black Carrot Halwa Recipe: क्या आपने काली गाजर का हलवा ट्राई…
मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें
सर्दियों में जितनी बार हाथ धोएं और सोने से पहले अपने हाथों पर उतनी बार मॉइस्चराइजर लगाएं. इसके लिए आप शिया बटर, नारियल तेल या एलोवेरा युक्त क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
गर्म पानी से बचें
सर्दियों में ज्यादातर लोग नहाने, बर्तन धोने और दूसरे कामों के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं. वहीं बहुत गर्म पानी से हाथ धोने से त्वचा की नमी खत्म हो सकती है. ऐसे में गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। हाथ धोने के बाद उन्हें तुरंत सुखा लें और क्रीम लगा लें.
रात में ऐसा करें
रात को सोने से पहले रोजाना अपने हाथों पर पेट्रोलियम जेली या नारियल तेल लगाएं और कॉटन के दस्ताने पहनें. इससे त्वचा को गहराई से नमी मिलेगी.
also read: Winter Skin Care Tips: नहाने के बाद हाथ हो जाते है…
दस्ताने पहनें
अगर सर्दियों में आपके हाथ बहुत रूखे हो जाते हैं, तो बाहर जाते समय हमेशा दस्ताने पहनें ताकि आपके हाथ ठंडी हवा से सुरक्षित रह सकें. बर्तन धोते या सफाई करते समय रबर के दस्ताने का इस्तेमाल करें.
स्क्रब करें
हफ्ते में एक बार हल्के स्क्रब से हाथों को रगड़ें। इससे डेड स्किन निकल जाएगी और त्वचा मुलायम हो जाएगी. इसके लिए आप शहद और चीनी का स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं.
also read: Is Anjeer Non-vegetarian: क्या अंजीर सचमुच है नॉन-वेजेटेरियन? जानें सच्चाई और…
घरेलू उपाय अपनाएं
हाथों की देखभाल के लिए 1 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं. दूध की मलाई और हल्दी मिलाकर हाथों पर लगाएं. यह त्वचा को पोषण देता है और मुलायम बनाता है. इन आसान उपायों से आप सर्दियों में अपने हाथों को मुलायम और स्वस्थ रख सकते हैं.