G Letter Names: जब घर में नन्हा मेहमान आता है तो माता-पिता से लेकर रिश्तेदार और परिवार के लोग बच्चे के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाने लगते हैं. उसके भविष्य को लेकर सपने देखते हैं. लेकिन शुरुआत बच्चे के नाम के विचार से होती है.
किसी भी व्यक्ति के लिए उसका नाम पहचान के साथ-साथ व्यक्तित्व का भी प्रतीक होता है. ऐसे में हर माता-पिता अपने बच्चे को कोई खास नाम देना चाहते हैं. आज के दौर में माता-पिता अपने बच्चों के लिए ऐसे नाम तलाश रहे हैं, जो न सिर्फ सार्थक हों बल्कि मॉडर्न भी हों. माता-पिता चाहते हैं कि लोग उनके बच्चे के नाम से प्रभावित हों.
नामकरण के कई तरीके हैं, जिनमें से एक पंडित या परिवार द्वारा तय किया गया अक्षर है. बच्चे का नाम एक अक्षर से शुरू होना चाहिए. ऐसे में अगर आप अपने नन्हे राजकुमार का नाम ‘G’ अक्षर से रखना चाहते हैं तो यहां कुछ नाम के विकल्प दिए गए हैं. बच्चे का नाम ‘G’ अक्षर से रखने के लिए आप इन नामों की लिस्ट में से कोई नाम चुन सकते हैं. ये नाम अनोखे होने के साथ-साथ सार्थक भी हैं.
गणेश
गंगेश नाम धार्मिक और आधुनिक दोनों है. गंगेश भगवान शिव का नाम है, जिन्होंने अपनी जटाओं में मां गंगा को स्थान दिया है.
गौरब या गौरभ
ये दोनों नाम गरिमामय व्यक्तित्व के प्रतीक हैं.
गौरांग
बेटे के लिए गौरांग नाम बहुत सुंदर है, जिसका अर्थ है गोरा रंग.
also read: Parenting Tips: अपनी मां से बच्चे सीखते हैं ये बातें, आप भी जानें
गौरेश
भगवान शिव का एक नाम गौरेश भी है, जो माता गौरी से भी जुड़ा है. गौरेश का अर्थ है माता गौरी का ईश्वर.
गविष्ठ
गविष्ठ नाम का अर्थ है प्रकाश का निवास. यह नाम अनूठा और आधुनिक है.
गवेषण
गवेषण का अर्थ है खोज. यह नाम भी आपके बेटे के लिए नया और अनूठा होगा.
also read: Cute Baby Name: अपनी लाडो का रखें प्यारा सा नाम, देखें अनोखे नामों लिस्ट और अर्थ
ग्रीशम
तप या गर्मी को ग्रीशम कहते हैं. अगर आप अपने बेटे को कोई अलग नाम देना चाहते हैं, जिसका कुछ अर्थ भी हो, तो ग्रीशम रख सकते हैं.
गोभिल
गोभिल का अर्थ है सुसंस्कृत व्यक्ति. आप बच्चे को यह नाम भी दे सकते हैं.
ज्ञानव
ज्ञानव अंग्रेजी के G अक्षर से शुरू होने वाला नाम है. ज्ञानव का मतलब होता है बुद्धिमान या जानकार.