21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2025 Auction: सबसे महंगे बिके पंत, जानिए दूसरे नंबर पर कौन

IPL 2024 की नीलामी शुरू हो चुकी है और ऐसे में नीलामी के पहले दिन ही ऋषभ पंत ने इतने सालों का रिकार्ड तोड़ा और वह अब तक के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने.

IPL 2025 Auction: जिस दिन का फैंस को बेसब्री से इंतजार था वह दिन आखिरकार आ गया है. आज से आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा नीलामी शुरू हो चुकी है. मेगा ऑक्शन के पहले दिन ही भारत के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज रिशब पंत ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. लखनऊ सुपर जाइंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरी बार 2024 में आईपीएल का खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने, उन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. पंजाब ने अर्शदीप सिंह को भी मोटी रकम दी. अर्शदीप को नीलामी में 18 करोड़ रुपए मिले. पंजाब ने युजवेंद्र चहल पर भी बड़ी बोली लगाई. चहल पूरे 18 करोड़ रुपए में पंजाब के हुए. इस मेगा नीलामी में सबसे बड़े पर्स के साथ पंजाब किंग्स ही आई थी. उनके बटुए में 110.5 करोड़ रुपए थे. आज के मेगा ऑक्शन भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज के एल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा. राहुल ने 2 साल तक लखनऊ सुपर giants की कप्तानी की थी लेकिन नीलामी से ठीक पहले लखनऊ ने उन्हें रिलीज कर दिया. करीब एक साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा.

Also Read: Amaran Box Office Report: अमरन ने तोड़ा The GOAT का रिकॉर्ड, वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

Also Read: Hemant Soren: बरहेट से हैट्रिक लगाने वाले दूसरे विधायक बने हेमंत सोरेन, पहली हैट्रिक लगाने वाले अब यहां से विधायक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें