Maharashtra CM: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक रहे हैं, जिसमें मौजूदा नेतृत्व को अभूतपूर्व जीत मिली है. ऐसी जीत तो पहले कभी मिली ही नहीं थी. चुनाव से पहले वातावरण विपरीत था. किसी को भी विश्वास नहीं था कि सरकार सत्ता में वापस आ सकती है. इतनी प्रचंड जीत की तो किसी कल्पना भी नहीं की थी. हालांकि, हमने काशी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूरे विश्वास के साथ कहा था कि महाराष्ट्र में गौमाता के भक्त, जिन्होंने गौमाता को समर्पित पहला मुख्यमंत्री देखा है, वे इस काम को पुरस्कृत करेंगे और समर्थन करेंगे. हिंदू जनता का यह भारी समर्थन एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बड़ी जीत में परिलक्षित होता है.
Maharashtra CM: एकनाथ शिंदे को बनाया जाना चाहिए मुख्यमंत्री
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर बड़ी बात कह दी है. उन्होंने कहा, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में ये चुनाव लड़ा गया. शिंदे के कार्यों पर जनता ने मुहर लगाई है. इसलिए बीजेपी के पास ज्यादा सीटें होने के बाद भी गौभक्त, राष्ट्रवादी और अच्छा कार्य करने वाले एकनाथ शिंदे को ही मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, ये मेरा मानना है. बाकी उनकी अपनी राजनीति है, उनका अपना गठबंधन है. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र में गौ माता के आशीर्वाद से महायुति को प्रचंड जीत मिली है. जीत के पीछे दैवीय शक्ति है.
अविमुक्तेश्वरानंद कांग्रेस को लेकर कर दी भविष्यवाणी
अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कांग्रेस को लेकर बड़ी भविष्वाणी कर दी है. उन्होंने कहा, कांग्रेस और कांग्रेस जैसी दूसरी पार्टियां, जो गौहत्यारों का समर्थन करेंगीं और गौ रक्षा को लेकर कुछ भी बोलेंगीं, उनकी दशा इस देश में ऐसे ही होने वाली है, जैसा हाल महाराष्ट्र चुनाव में हुई.
Also Read: Maharashtra Politics : ‘बच गए तुम’, रोहित पवार के पैर छूने के बाद बोले अजित पवार
जून में उद्धव ठाकरे को दिया था मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद
इससे पहले शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनने का आशीर्वाद दिया था. उन्होंने जून में उद्धव से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा था कि शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात के बाद कहा था, हम हिंदू हैं, हम ‘पाप’ और ‘पुण्य’ में विश्वास करते हैं. ‘विश्वास-घात’ पाप है, उद्धव ठाकरे के साथ जो हुआ, उसे देखकर हमें दुख हुआ है और यह दुख तब तक नहीं जाएगा, जब तक हम उन्हें दोबारा महाराष्ट्र के सीएम के रूप में नहीं देखते.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट इस तरह रहा
महाराष्ट्र विधानाभा चुनाव 2024 में महायुति को 288 में कुल 230 सीटें मिली, जबकि महाविकास अघाडी को केवल 46 सीटों से संतोष करना पड़ा.