मायके पक्ष के लाेगों ने जतायी हत्या की आशंका घर को छोड़ मृतका के दोनों बच्चों के साथ फरार हुए ससुराल वाले पतरघट पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार चौक स्थित वार्ड 13 में रविवार की रात एक विवाहिता द्वारा जहर खाने का एक मामला सामने आया है. घटना को देख ससुराल पक्ष के परिजनों द्वारा आनन-फानन में स्थिति बिगड़ती देख इलाज के लिए मधेपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां विवाहिता 25 वर्षीय राजकुमारी देवी ने इलाज के दौरान दम तोड दिया. घटना की जानकारी पाकर मृतका के मायके पक्ष के लोग मधेपुरा से शव को लेकर पस्तपार थाना पहुंच गये तथा ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज के कारण हत्या कर दिए जाने का आरोप लगाया. इधर पस्तपार पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर महिला के शव को पोस्टमार्टम में भेजा. पोस्टमार्टम के बाद मायके पक्ष के लोगों को महिला के शव को सुपुर्द कर दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार सोनवर्षा थाना क्षेत्र के गढ़ अमृता निवासी रामविलास साह की पुत्री राजकुमारी देवी की शादी चार वर्ष पूर्व पस्तपार बाजार के निवासी तपेश साह के पुत्र दीपक कुमार साह के साथ हिंदू रिति रिवाज के अनुसार काफी धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद राजकुमारी देवी को डेढ़ वर्ष की एक लड़की एवं एक माह का एक लड़का है. पति-पत्नी के बीच के विवाद में जहर खाने की बात कही जा रही है. वहीं मृतका के मायके पक्ष के लोगों द्वारा हत्या किये जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतका के ससुराल पक्ष के लोग दोनों बच्चा को लेकर घर छोड़ फरार हो गये हैं. इस बाबत पस्तपार थाना अध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष के द्वारा शव के साथ थाना पर पहुंचकर ससुराल वालों पर हत्या किये जाने का आरोप लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवा कर मायके पक्ष वाले को सुपुर्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को आवेदन मिलते ही अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है