सॉफ्ट स्किल को लेकर दी गयी विस्तृत जानकारी सहरसा राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान परिसर में सोमवार को इंटर्न नेक्सस द्वारा टेक परिवर्तन बिहार कार्यक्रम के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला की थीम डिजिटल साक्षरता एक स्मार्ट बिहार की ओर था. सर्वप्रथम प्रशिक्षण एवं नियोजन पदाधिकारी प्रो धर्मेंद्र कुमार ने संस्थान प्राचार्य, इंटर्न नेक्सस कंपनी के संस्थापक पीयूष पांडे एवं उनके सभी सहयोगियों का स्वागत किया. कार्यशाला के तहत पीयूष पांडे ने प्रथम, तृतीय एवं पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को मौजूदा समय में उद्योग की मांगों के अनुसार सॉफ्ट स्किल के बारे में विस्तृत जानकारी दी. जिससे संस्थान के छात्र-छात्राओं का नियोजन बहुचर्चित कंपनी में हो सके. कार्यशाला की समाप्ति के बाद प्रचार्य की मौजूदगी में राजकीय पॉलिटेक्निक एवं टेक इंटेलिवर्श प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू भी किया गया. कार्यक्रम के मौके पर संस्थान प्राचार्य प्रो मिथुन कुमार, प्रो शुभम, प्रो विक्रम कुमार, प्रो सौरभ कुमार, प्रो प्रभास कुमार, प्रो ज्योति मणि, प्रो मिथिलेश कुमार, संस्थान मीडिया प्रभारी प्रो नीति सहित सभी कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है