पैक्स चुनाव. प्रथम चरण में जिला के तीन प्रखंडों जमुई, सिकंदरा व अलीगंज में आज वोटिंग
जमुई.डीएम अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में सोमवार को संवाद कक्ष में पैक्स निर्वाचन 2024 को लेकर 26 नवंबर को प्रथम चरण के चुनाव के मद्देनजर बैठक हुई. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि जिले के तीन प्रखंड जमुई, सिकंदरा व अलीगंज में पहले चरण में 26 नवंबर को पैक्स अध्यक्ष व अन्य पद को लेकर मतदान होना है. मतदान के बाद इन प्रखंडों में बनाये गये मतगणना केंद्र में ही मतगणना की जायेगी. उन्होंने बताया कि पैक्स निर्वाचन 2024 के अवसर पर विधि व्यवस्था और स्वच्छ, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान संपन्न कराने के उद्देश्य से सभी अधिकारियों को जानकारी दी गयी. अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी जोनल, सुपर जोनल लगातार अपने क्षेत्र में गतिशील रहेंगे और संवेदनशील बूथ पर निगरानी रखेंगे. किसी भी तरह से विधि व्यवस्था भंग होने की स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे नियंत्रण में लाने के लिए कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही बताया कि जिले में तीन चरण में पैक्स निर्वाचन संपन्न कराया जायेगा. हर बूथ पर सख्ती के साथ विधि व्यवस्था संधारित करवायी जायेगी. मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक होना है.
सोमवार दोपहर से जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम क्रियाशील
पैक्स चुनाव को लेकर जिला मुख्यालय में कंट्रोल रूम सोमवार दोपहर से क्रियाशील कर दिया गया है. कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी विहित प्रपत्र में मतदान की सभी प्रक्रियाओं का समय-समय अद्यतन प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. निष्पक्ष व भयमुक्त वातावरण में चुनाव कार्य संपन्न कराने को लेकर हर स्तर पर व सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. कंट्रोल रूम प्रभारी को 1:00 बजे अपराह्न तक कितने लोग मतदान के लिए लाइन में खड़े हैं, इसकी सूचना प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. सभी पीठासीन पदाधिकारियों को कहा कि मतदाता वोट देने के लिए वोटर आईडी कार्ड के साथ अनुमान्य सरकारी आईडी बैंक खाता, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी अपने साथ लाएंगे.
हर बूथ पर लगातार जारी रहेगी पेट्रोलिंग
पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद्र ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि पैक्स चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने क्षेत्र में पूरी आसूचनाओं का संग्रहण करते रहें. जहां भी संवेदनशील बूथ हैं, उन पर विशेष नजर रखें. बाइक पेट्रोलिंग की अलग से व्यवस्था रखने को कहा गया, हर बूथ पर लगातार पेट्रोलिंग जारी रहेगी. इसके साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को चिह्नित कर उसे गिरफ्तार करने का निर्देश दिया.
बैठक में रहे मौजूद
बैठक में अपर समाहर्ता सुभाषचंद्र मंडल, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण, उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी अभय कुमार तिवारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन के साथ-साथ सभी बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है