चतरा. चतरा और सिमरिया विधानसभा में एनडीए उम्मीदवार की जीत पर चारों ओर जश्न का माहौल है. क्षेत्र में विजय जुलूस निकाला जा रहा है. मिठाई बांटी जा रही है. आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया जा रहा है. चतरा से लोजपा के उम्मीदवार जनार्दन पासवान व सिमरिया से भाजपा के उम्मीदवार कुमार उज्ज्वल ने विधानसभा चुनाव जीतने पर जश्न मनाया जा रहा है. दोनों नवनिर्वाचित विधायक गांव-गांव घूम कर मतदाताओं के प्रति आभार जाता रहे हैं. साथ ही चुनाव में किये गये वादा को पूरा करने की बात कर रहे हैं. चतरा और सिमरिया में महागठबंधन की हार से कार्यकर्ता व नेता मायूस हैं. हालांकि सोमवार को शहर में कांग्रेस व झामुमो के द्वारा राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनने पर विजय जुलूस निकाला गया. साथ ही जश्न मनाया. चतरा विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि क्षेत्र का विकास होगा. लोगों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी. क्षेत्र में सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य की सुविधा उपलब्ध होगी. वहीं सिमरिया के विधायक कुमार उज्ज्वल ने कहा कि पिता के अधूरे सपनों को पूरा करूंगा. शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी समस्या को दुरुस्त कर गरीब गुरबों को इसका लाभ दिलाऊंगा. चतरा लोकसभा के चार विधानसभा क्षेत्र में चतरा, सिमरिया, लातेहार पांकी में एनडीए की जीत पर सांसद कालीचरण सिंह ने मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि जो स्नेह प्यार आप लोगों के द्वारा दिया गया.उसे कभी नहीं भूलूंगा. चतरा के भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता भी जिले के दोनों विधानसभा में एनडीए की जीत पर फुले नहीं समां रहे हैं. उनके कार्यकाल में लोकसभा व विधानसभा का चुनाव हुआ. दोनों चुनाव में पार्टी की जीत हुई है. सफल जिलाध्यक्ष के रूप में उनका नाम लिया जा रहा है. श्री भोगता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के द्वारा जिलाध्यक्ष बनाया गया था. चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों को जीतकर उनके विश्वास पर खरा उतरा हूं. आगे भी प्रदेश की ओर से जो भी जिम्मेदारी दी जायेगी, उसे पूरे ईमानदारी के साथ निभाऊंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है