-दो से शाम चार बजे तक ऑफलाइन मोड में होगी परीक्षा
-120 मिनट में हल करना होगा 120 प्रश्नसंवाददाता, पटना
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) एक दिसंबर को आयोजित होगा. इसके लिए कुल छह सेंटर बनाये गये हैं. इसमें पटना में पांच सेंटर चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, डीएवी राजवंशी नगर, पटना सायंस कॉलेज, पटना लॉ कॉलेज, मगध महिला कॉलेज को बनाया गया है. वहीं, मुजफ्फरपुर में लंगट सिंह कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा में यूजी में 3326 व पीजी के लिए 388 परीक्षार्थी शामिल होंगे. छह केंद्रों पर 3714 अभ्यर्थी शामिल होंगे. जबकि बिहार से 4414 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं, देश भर से परीक्षा में 70 हजार से अधिक स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे. देशभर में लगभग 130 केंद्रों पर दो बजे से चार बजे तक ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जायेगी. उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा के लिए दोपहर एक बजे से प्रवेश मिलने लगेगा और अंतिम प्रवेश दोपहर 2:15 बजे तक मिलेगा. हर वर्ष नेशनल लाॅ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए क्लैट की परीक्षा आयोजित की जाती है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. उम्मीदवारों को अपना क्लैट एडमिट कार्ड साथ लेकर जाना होगा. अभ्यर्थी अपने साथ पासपोर्ट साइज का एक लेटेस्ट फोटो भी लेकर जा सकते हैं. संभव है कि उसकी जरूरत पड़े. क्लैट एडमिट कार्ड के साथ- साथ उम्मीदवारों को एक वैलिड फोटो आइडी कार्ड लेकर आना होगा. इनमें आधार कार्ड, वोटर आइडी, पासपोर्ट सहित अन्य डॉक्यूमेंट्स लेकर आना होगा.2500 सीटों के लिए विद्यार्थी आजमायेंगे किस्मत
क्लैट विशेषज्ञ व लाॅ प्रेप ट्यूटोरियल के को फाउंडर अभिषेक गुंजन ने बताया कि देश में एनएलयू कि संख्या कुल 23 हो गयी हैं. 23 एनएलयूज के यूजी कोर्स में उपलब्ध लगभग 2500 सीटों के लिए विद्यार्थी अपनी किस्मत आजमायेंगे. अभिषेक ने बताया कि पेपर के पैटर्न में बदलाव भी देखने को मिलेगा 150 प्रश्नों को घटा कर 120 प्रश्न कर दिया गया है, प्रवेश परीक्षा में 120 मिनट की समय सीमा में विद्यार्थियों को 120 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा, प्रत्येक गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग के अनुसार 1/4 अंक माइनस किया जायेगा. एग्जाम शुरू होने से एक घंटा पहले अभ्यर्थियों को सेंटर पर पहुंचना होगा. पानी की बोतल साथ रखें. एनालॉग घड़ी साथ ले जायें. परीक्षा से पहले एवं परीक्षा के दौरान सकारात्मक रहें. पहले एक बार पूरा पेपर देख लें उसके बाद जो सवाल आपको आते हो उन्हीं को मार्क करें. परीक्षा में एक ही सवाल पर अटके नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है